Vice President: जगदीप धनखड़ के बाद कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति, शशि थरूर ने दे डाला बड़ा हिंट!

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 02:47 PM

shashi tharoor vice president of india jagdeep dhankhar

जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। ऐसे में सभी की निगाहें अब इस सवाल पर टिकी हैं – आखिर भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? एक ओर नामों की अटकलों का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर संसद में सत्ता संतुलन पहले से...

नेशनल डेस्क:   जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। ऐसे में सभी की निगाहें अब इस सवाल पर टिकी हैं – आखिर भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? एक ओर नामों की अटकलों का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर संसद में सत्ता संतुलन पहले से ही इशारा कर रहा है कि बाज़ी किसके हाथ लग सकती है।

उपराष्ट्रपति पद की रेस में कौन-कौन?
उपराष्ट्रपति पद के लिए कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं। संभावित उम्मीदवारों में मनोज सिन्हा, आरिफ मोहम्मद खान, हरिवंश सिंह, रामनाथ ठाकुर, और वीके सक्सेना जैसे नेता शामिल हैं। वहीं कुछ रिपोर्टों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम भी चर्चा में आ चुका है। हालांकि थरूर ने खुद को लेकर उठे कयासों पर न तो हामी भरी और न ही खंडन किया।

शशि थरूर का दो टूक बयान
जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर से पूछा गया कि अगला उपराष्ट्रपति कौन हो सकता है, तो उन्होंने बेझिझक कहा, "मुझे नाम नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि अगला उपराष्ट्रपति वही बनेगा जिसे सत्ताधारी पार्टी यानी बीजेपी समर्थन देगी। थरूर ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जहां बहुमत NDA के पास है। ऐसे में उनके अनुसार नतीजा लगभग तय है – बीजेपी का उम्मीदवार ही उपराष्ट्रपति बनेगा।

क्या विपक्ष को मिलेगा मौका?
शशि थरूर ने यह भी उम्मीद जताई कि सरकार शायद विपक्ष से भी उम्मीदवार को लेकर संवाद करे, लेकिन उन्होंने संदेह भी जताया – "कौन जाने ऐसा हो भी या नहीं।" इस बयान के बाद सियासी विश्लेषकों का मानना है कि यह चुनाव नाम मात्र की औपचारिकता बन सकता है, क्योंकि बीजेपी के पास लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पर्याप्त समर्थन है।

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: प्रक्रिया और समयसीमा
भारत के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया का शेड्यूल चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है:

चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि: 7 अगस्त 2025
नामांकन की आखिरी तारीख: 21 अगस्त 2025
मतदान और परिणाम: 9 सितंबर 2025

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा दोनों के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं। कुल मिलाकर 782 सदस्य वोटिंग करते हैं और विजयी उम्मीदवार के लिए 391 वोटों की आवश्यकता होती है। एनडीए के पास वर्तमान में कुल 422 वोटों का समर्थन है, जो बहुमत से अधिक है।

धनखड़ का इस्तीफा: वजह सिर्फ स्वास्थ्य?
21 जुलाई 2025 को, मानसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सार्वजनिक रूप से इसका कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बताया गया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में कुछ और ही चर्चाएं गर्म हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार के साथ उनके संबंधों में तनाव उत्पन्न हो गया था। खासकर, जब उन्होंने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के महाभियोग मामले में सरकार के रुख से इतर अपनी राय रखी, तभी से मतभेद खुलकर सामने आने लगे थे। हालांकि धनखड़ की बीमारी को लेकर अब तक कोई स्पष्ट मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन बीते एक साल में उनकी तबीयत कई बार बिगड़ चुकी थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!