दुकानदार को चोर ने काटा... हुआ ऐसा इंफेक्शन कि हाथ काटने तक की पड़ गई नौबत, डाॅक्टर भी रह गए दंग

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 06:35 PM

shopkeeper suffers severe infection after being bitten by thief

तुर्की में इंसान के काटने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अक्सर लोग सोचते हैं कि इंसान का काटना उतना खतरनाक नहीं होता जितना जानवर का, लेकिन इस्तांबुल में हुई यह घटना इसके बिल्कुल उलट साबित हुई। इस्तांबुल के रहने वाले 60 साल के एक दुकानदार को...

नेशनल डेस्क : तुर्की में इंसान के काटने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अक्सर लोग सोचते हैं कि इंसान का काटना उतना खतरनाक नहीं होता जितना जानवर का, लेकिन इस्तांबुल में हुई यह घटना इसके बिल्कुल उलट साबित हुई।

कैसे शुरू हुआ मामला?

इस्तांबुल के रहने वाले 60 साल के एक दुकानदार को दो चोरों ने लूटपाट के दौरान निशाना बनाया। झगड़े के बीच एक चोर ने दुकानदार के हाथ पर जोर से काट लिया। शुरुआत में घाव को मामूली मानकर पास के क्लिनिक में हल्का-फुल्का इलाज किया गया और दुकानदार को घर भेज दिया गया।

मामूली जख्म से बड़ी समस्या

तीन महीने तक सब सामान्य लग रहा था, लेकिन अचानक दुकानदार की हालत बिगड़ने लगी। उसे तेज बुखार, ठंड लगना और हाथ में असामान्य सूजन होने लगी। अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि घाव खतरनाक बैक्टीरियल इंफेक्शन में बदल चुका है। हाथ इतना सूज चुका था कि डॉक्टरों को लगा कहीं इसे काटना न पड़ जाए।

कैसे बचा दुकानदार का हाथ?

डॉक्टरों ने कई दवाएं और उपचार किए, लेकिन जल्दी फायदा नहीं मिला। आखिरकार उन्हें हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी का सहारा लेना पड़ा। इस खास थेरेपी में मरीज को दबावयुक्त कमरे में शुद्ध ऑक्सीजन दी जाती है, जिससे शरीर की कोशिकाएं तेजी से ठीक होने लगती हैं और इंफेक्शन पर काबू पाया जा सकता है। लंबे इलाज और तीन महीने की फिजियोथेरेपी के बाद आखिरकार दुकानदार का हाथ बच गया।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

डॉक्टरों की चेतावनी

इस केस को बाद में मेडिकल जर्नल और तुर्की मीडिया में भी दर्ज किया गया। डॉक्टरों ने कहा कि इंसान के काटने को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। इंसान के मुंह में मौजूद बैक्टीरिया सीधे खून में पहुंच सकते हैं और खतरनाक इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।

विशेषज्ञों की चेतावनी

विशेषज्ञों का कहना है कि इंसान के काटने पर तुरंत डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए। हिंसा या झगड़े के दौरान हुआ ऐसा घाव जीवन और मृत्यु के बीच का फर्क पैदा कर सकता है।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!