Edited By ,Updated: 06 Mar, 2017 03:05 PM

बेंगलुरु से शहर आ रही स्पाइसजेट की उड़ान का रविवार को रास्ता बदलकर इसे हैदराबाद ले जाया गया क्योंकि विमान के शौचालय से कॉकपिट में बदबू आ रही थी। बोइंग 737 विमान में 184 यात्री और चार बच्चे सवार थे।
नई दिल्ली: बेंगलुरु से शहर आ रही स्पाइसजेट की उड़ान का रविवार को रास्ता बदलकर इसे हैदराबाद ले जाया गया क्योंकि विमान के शौचालय से कॉकपिट में बदबू आ रही थी। बोइंग 737 विमान में 184 यात्री और चार बच्चे सवार थे। बदबू आने पर पायलट ने विमान को हैदराबाद हवाई अड्डे पर बिना कार्यक्रम के उतारा।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, बेंगलुरु से दिल्ली की उड़ान एसजी 192 वाले स्पाइसजेट विमान को शौचालय से काकपिट में बदबू आने पर हैदराबाद की तरफ ले जाया गया। हालांकि प्रवक्ता ने बदबू का स्पष्ट कारण नहीं बताया। एयरलाइन ने कहा कि हैदराबाद में शौचालय एवं काकपिट को पूरी तरह से साफ किया गया तथा करीब एक घंटे की देरी के बाद विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।