पश्चिम बंगाल: बर्धमान रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, कई यात्रियों के घायल होने की खबर

Edited By Updated: 12 Oct, 2025 09:45 PM

stampede at bardhaman station in west bengal several passengers injured

रविवार शाम बर्धमान रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की अचानक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी,...

नेशनल डेस्कः रविवार शाम बर्धमान रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कई ट्रेनों में चढ़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की अचानक भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 को जोड़ने वाली सीढ़ियों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस घटना में कम से कम 10 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 6 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर एक साथ तीन ट्रेनें डाउन हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस, बर्धमान लोकल और कटवा लोकल खड़ी थीं। जैसे ही ट्रेनें रवाना होने की सूचना मिली, यात्री अपनी-अपनी ट्रेनों की ओर दौड़ पड़े। भीड़ इतनी बढ़ गई कि प्लेटफॉर्म को जोड़ने वाली संकरी सीढ़ियों पर लोगों के गिरने से भगदड़ मच गई।

स्थानीय पुलिस और आरपीएफ ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया और घायलों को तुरंत बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग यात्री भी शामिल हैं। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। 

वहीं घटना के बाद स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। रोजाना हजारों यात्री बर्दवान स्टेशन से गुजरते हैं, लेकिन संकीर्ण सीढ़ियां और सुरक्षा कर्मियों की कमी को लेकर यात्रियों में गुस्सा है। रेल प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए कदम उठाने की बात कही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!