WhatsApp New Rule: अब SIM बदलते ही बंद हो जाएगा WhatsApp, फ्रॉड पर फुलस्टॉप लगाने के लिए बदले जा रहे ये नियम

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 03:05 PM

stricter cybersecurity rules whatsapp web will now log out every 6 hours

केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने देश में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक बड़ा और कड़ा फरमान जारी किया है जिसका सीधा असर करोड़ों व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और सिग्नल यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस पर पड़ने वाला है। सरकार ने इन ऐप्स को अपनी...

नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने देश में साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक बड़ा और कड़ा फरमान जारी किया है जिसका सीधा असर करोड़ों व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और सिग्नल यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस पर पड़ने वाला है। सरकार ने इन ऐप्स को अपनी सुरक्षा नीतियों में दो बड़े बदलाव करने के निर्देश दिए हैं जिनमें से एक नियम ऑफिस में लैपटॉप पर चैटिंग करने वालों का मूड खराब कर सकता है।

 

1. WhatsApp Web अब हर 6 घंटे में होगा ऑटो-लॉग आउट

सबसे बड़ा बदलाव उन लोगों के लिए है जो व्हाट्सऐप वेब डेस्कटॉप ऐप का उपयोग करते हैं:

PunjabKesari

 

2. सिम बाइंडिंग: सिम निकाले तो बंद हो जाएगा ऐप

सुरक्षा को मजबूत करने वाला दूसरा और सबसे तकनीकी बदलाव सिम बाइंडिंग टेक्नोलॉजी को लागू करना है।

 

अभी क्या होता था?

अभी तक एक बार फोन में ऐप चालू होने के बाद भले ही आप सिम कार्ड निकाल दें या वाई-फाई पर चलाएं आपका व्हाट्सऐप/टेलीग्राम चलता रहता था।

 

नया नियम क्या है?

दूरसंचार विभाग ने टेक कंपनियों को निर्देश दिया है कि ऐप और सिम कार्ड का कनेक्शन लगातार बना रहना चाहिए। यदि सिम कार्ड फोन से अलग किया जाता है तो सुरक्षा कारणों से ऐप काम करना बंद कर देगा। इसका सीधा मतलब है कि "ऐप तभी चलेगा जब सिम फोन के अंदर हो।"

PunjabKesari

 

सरकार क्यों ला रही है ये सख्ती?

सरकार का कहना है कि इस सख्ती के पीछे साइबर सुरक्षा और ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) पर लगाम कसना मुख्य उद्देश्य है:

  • फ्रॉड ट्रैकिंग: आजकल ऑनलाइन ठग और अपराधी अक्सर ऐसे नंबरों से व्हाट्सऐप चलाते हैं जिनका सिम उनके पास नहीं होता या वे देश के बाहर बैठकर काम करते हैं।

  • पहचान सुनिश्चित करना: सरकार चाहती है कि जिस नंबर से मैसेजिंग ऐप चल रहा है वह सिम कार्ड उसी डिवाइस में मौजूद हो ताकि फ्रॉड करने वाले को आसानी से ट्रैक किया जा सके।

PunjabKesari

 

विदेश यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत

  • पुराना तरीका: अभी तक भारतीय लोग विदेश यात्रा के दौरान अपने भारतीय सिम को निकाल कर वहां का लोकल सिम लगा लेते थे और उनका भारतीय नंबर वाला व्हाट्सऐप वाई-फाई पर चलता रहता था।

  • भविष्य की दिक्कत: इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि सिम बाइंडिंग नियम लागू होने के बाद यह सुविधा खत्म हो सकती है। यदि भारतीय सिम फोन में नहीं होगा तो पुराना व्हाट्सऐप एक्सेस करना मुश्किल हो जाएगा।

दूरसंचार विभाग ने व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसी वैश्विक कंपनियों को अपना सिस्टम अपडेट करने के लिए 90 दिनों (करीब 3 महीने) का समय दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ये कंपनियां इस नियम को अपने ग्लोबल सिस्टम में कैसे समायोजित करती हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!