Edited By Palak Chopra,Updated: 28 Jul, 2025 03:50 PM

जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल भवन के मुख्य द्वार का पिलर गिरने से 6 साल के एक छात्र की मौत हो गई और एक शिक्षक घायल हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि यह हादसा रामगढ़ इलाके के सरकारी स्कूल में हुआ। उन्होंने...
नेशनल डेस्क: जैसलमेर जिले में सोमवार को एक सरकारी स्कूल भवन के मुख्य द्वार का पिलर गिरने से 6 साल के एक छात्र की मौत हो गई और एक शिक्षक घायल हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने बताया कि यह हादसा रामगढ़ इलाके के सरकारी स्कूल में हुआ। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हुई है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य द्वार का पिलर गिरने से छात्र अरबाज़ खान (6 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, शिक्षक अशोक कुमार सोनी घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि यह घटना स्कूल की छुट्टी के समय हुई, जब छात्र स्कूल से बाहर जा रहे थे। हादसे से गुस्साए परिजन बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। अधिकारी ने कहा, "परिजनों से बातचीत जारी है।" राज्य में सरकारी स्कूल भवन के हिस्से गिरने की यह चार दिन में दूसरी घटना है। पिछले शुक्रवार को झालावाड़ के पिपलोदी में सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से 7 छात्रों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय होनी चाहिए। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, “जैसलमेर में स्कूल के गेट के गिरने से एक मासूम छात्र की मृत्यु अत्यंत दुखद है। झालावाड़ की दुखद घटना के बाद इस तरह फिर से एक छात्र की मौत होना प्रदेश सरकार के लिए चिंताजनक है।” गहलोत ने आगे कहा, “बारिश का मौसम अभी जारी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मेरा आग्रह है कि तुरंत आवश्यक कदम उठाएं ताकि किसी और मासूम की जान न जाए।” साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी प्रकट कीं।