Delhi- NCR में प्रदूषण को लेकर Supreme Court ने दिया बड़ा बयान- 'मास्क को भी बताया बेअसर'!

Edited By Updated: 14 Nov, 2025 12:16 PM

supreme court said  even masks are ineffective  in delhi s air

दिल्ली- एनसीआर की हवा इन दिनों दम घोंटू हवा बनी हुई है। राजधानी की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों का यहां पर सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट ने भी गहरी चिंता जताई है। कोर्ट ने साफ कहा है कि मौजूदा स्थिति...

नेशनल डेस्क: दिल्ली- एनसीआर की हवा इन दिनों दम घोंटू हवा बनी हुई है। राजधानी की हवा में प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि लोगों का यहां पर सांस लेना मुश्किल हो रहा है। ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट ने भी गहरी चिंता जताई है। कोर्ट ने साफ कहा है कि मौजूदा स्थिति बेहद गंभीर है और इससे लोगों की सेहत को स्थायी नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव के रिजल्ट पर बोले पप्पू यादव - ' यह जनादेश है और हमें इसे मानना ही पड़ेगा'

कोर्ट ने वकीलों को वर्चुअली पेश होने को कहा

गुरुवार को जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस अतुल एस चंदूरकर की पीठ के समक्ष जब अन्य मामलों की सुनवाई चल रही थी, तभी जस्टिस नरसिम्हा ने दिल्ली में प्रदूषण की 'बहुत खराब और गंभीर' स्थिति पर टिप्पणी की। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रदूषण से स्वास्थ्य को स्थाई क्षति पहुँचती है। जस्टिस नरसिम्हा ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सुझाव दिया, "सौभाग्य से सुप्रीम कोर्ट में हाइब्रिड सुनवाई हो रही है। अधिकतर वकीलों को कोर्ट आने के बजाय वर्चुअल रूप से पेश होना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर मुख्य न्यायाधीश से भी बात की जाएगी।

PunjabKesari

खतरा मास्क से भी आगे निकल चुका है

सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वे मास्क लगाकर सभी एहतियात बरत रहे हैं। इस पर जस्टिस नरसिम्हा ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कहा कि खतरा मास्क से भी आगे निकल चुका है। जज ने बताया कि हवा में खतरनाक प्रदूषण का स्तर यानी AQI 300 से काफी आगे जा चुका है, इसलिए एहतियात भी उसी स्तर के अपनाए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें- Bihar Election Results 2025: तेजस्वी की 'कमजोर कड़ी' बनी कांग्रेस, NDA फिर बहुमत के पार, अब कौन बनेगा 'बिहार का किंग'?

दिल्ली की हवा लगातार 'बहुत खराब' से 'गंभीर'

राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को भी दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिली। शुक्रवार सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI 397 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। गुरुवार शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 404 दर्ज किया गया था, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है। CPCB के आंकड़ों के अनुसार राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर शुक्रवार को AQI 400 से भी ऊपर दर्ज किया गया, जो खतरे की घंटी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!