Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Jun, 2025 12:42 AM

मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा में शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ फोटो खींचते समय समुद्र में गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
नेशनल डेस्क: मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा में शनिवार शाम अपने दोस्तों के साथ फोटो खींचते समय समुद्र में गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अनिल अर्जुन राजपूत (20) यहां जुहू जेट्टी पर समुद्र में गिर गया और मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को रात आठ बजकर 17 मिनट पर घटना की सूचना मिली।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर मौजूद ‘लाइफगार्ड्स' ने उसे पानी से बाहर निकाला और पास के कूपर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।