Edited By Pardeep,Updated: 30 Dec, 2025 06:36 AM

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में एक दोस्त से मिलने आई ‘एयर होस्टेस' की सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान पंजाब के मोहाली की निवासी सिमरन डडवाल (25) के रूप में हुई है, जो एयर इंडिया में काम करती थीं।
नेशनल डेस्कः गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में एक दोस्त से मिलने आई ‘एयर होस्टेस' की सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान पंजाब के मोहाली की निवासी सिमरन डडवाल (25) के रूप में हुई है, जो एयर इंडिया में काम करती थीं।
पुलिस ने बताया कि वह शनिवार रात गुरुग्राम में अपनी दोस्त नितिका के घर पार्टी में आई थीं। वहां कई अन्य दोस्त भी मौजूद थे। देर रात तक पार्टी चलने के बाद सभी सो गए। रविवार तड़के करीब पांच बजे डडवाल को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उसने अपने दोस्तों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि वे उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार को सौंप दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि विसरा का नमूना जांच के लिए मधुबन में स्थित एफएसएल अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा।