Edited By Rohini Oberoi,Updated: 14 Oct, 2025 10:57 AM

बॉलीवुड की दिवाली पार्टियों की चकाचौंध के बीच इस साल जिस जोड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह है अभिनेत्री तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की। मनीष मल्होत्रा की भव्य दिवाली पार्टी में शिरकत करने पहुंची इस जोड़ी ने न सिर्फ अपने शाही लुक से बल्कि...
नेशनल डेस्क। बॉलीवुड की दिवाली पार्टियों की चकाचौंध के बीच इस साल जिस जोड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह है अभिनेत्री तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया की। मनीष मल्होत्रा की भव्य दिवाली पार्टी में शिरकत करने पहुंची इस जोड़ी ने न सिर्फ अपने शाही लुक से बल्कि अपनी खूबसूरत और सहज केमिस्ट्री से भी खूब ध्यान खींचा। तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर इस जश्न की कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने तस्वीरों के साथ एक प्यारा और चुलबुला कैप्शन लिखा, "कल रात मेरे पटाखे के साथ... हमारे प्यारे मनीष मल्होत्रा के लिए, मेरे हमेशा पसंदीदा होस्ट।" यह कैप्शन सीधे तौर पर उनके रिलेशनशिप को सार्वजनिक करने जैसा था।
रेट्रो हीरोइन जैसा तारा का लुक
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई शैंपेन-गोल्डन साड़ी में तारा एकदम रेट्रो हीरोइन जैसी नज़र आ रही थीं। उनकी साड़ी हाथ से कढ़ी हुई बारीक कारीगरी और क्रिस्टल डिटेलिंग से सजी थी जो रोशनी में दमक रही थी। उन्होंने इसे एक स्ट्रक्चर्ड बस्टियर ब्लाउज के साथ पेयर किया। सॉफ्ट ब्रॉन्ज टोन, वार्म हाइलाइट्स और बीच की मांग निकालकर स्ट्रेट किए गए बाल उनके लुक को परफेक्ट बना रहे थे। डायमंड ज्वेलरी ने उनके शाही परी जैसे अंदाज को पूरा किया।

वीर और तारा की रोमांटिक केमिस्ट्री
पार्टी में तारा के पहनावे से ज्यादा चर्चा वीर पहाड़िया के साथ उनकी आत्मीय केमिस्ट्री की रही। दोनों ने कैमरे के सामने बेहद सजीले अंदाज में पोज किया। एक वायरल तस्वीर में वीर तारा के माथे पर कोमल सा चुंबन देते नज़र आते हैं जबकि तारा मुस्कुराते हुए उनकी ओर झुकी हुई दिखती हैं। उनकी यह सहजता ऐसी लग रही थी मानो वे किसी रोमांटिक फिल्म के सीन का हिस्सा हों। वीर ने इस मौके पर आइवरी रंग का कुर्ता पहना था जो तारा की गोल्डन साड़ी के साथ खूबसूरती से मेल खा रहा था। दोनों की स्टाइलिंग एकदम सिंक्रोनाइज्ड थी।

कौन हैं वीर पहाड़िया?
वीर पहाड़िया एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती हैं। वीर ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'स्काई फोर्स' में अपना डेब्यू किया था।

रिश्ते और पुरानी चर्चाएं
तारा और वीर के रिश्ते की चर्चा सबसे पहले मई 2024 में शुरू हुई थी जब उन्हें मुंबई में एक डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि 'स्काई फोर्स' में सारा अली खान उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभा रही हैं जबकि बीते वक्त में वीर का नाम सारा अली खान से भी जुड़ चुका था। तारा सुतारिया भी पहले रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन को डेट कर रही थीं। आदर जैन ने ब्रेकअप के बाद अपनी दोस्त आलेखा आडवाणी से शादी कर ली है।
फैंस ने इस नई जोड़ी पर भरपूर प्यार बरसाया है और कमेंट्स में इसे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक बताया है।