Sidhu Moosewala New Song : नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा BAROTA, जानिए कब रिलीज होगा अगला सॉन्ग

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 01:08 PM

moosewala song barota trending number 1 know when the next song will be released

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘बरोटा’ रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया। उनकी मौत के साढ़े तीन साल बाद भी फैंस का प्यार बना हुआ है। गाने ने कुछ ही घंटों में मिलियन्स व्यूज हासिल किए और यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड करने लगा। वीडियो में मूसेवाला खुद नजर आते...

नेशनल डेस्क : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत को करीब साढ़े तीन साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी कम नहीं हुई है। उनके पुराने रिकॉर्ड किए गए गाने लगातार फैंस के बीच धमाल मचा रहे हैं। अब उनका एक और नया ट्रैक ‘बरोटा’ रिलीज किया गया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया।

'बरोटा' रिलीज होते ही धमाका

सिद्धू मूसेवाला का गाना 'बरोटा' उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया। खास बात यह है कि वीडियो में खुद मूसेवाला भी नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस बेहद भावुक हो गए। रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने मिलियन्स व्यूज हासिल कर लिए।

जानिए कब रिलीज होगा अगला सान्ग

आपको बता दें कि बरोटा सान्ग कल रिलीज किया गया था। विडीयो में लिखा गया है कि ''चलिए इसे YouTube का सबसे ज़्यादा कमेंट वाला वीडियो बनाते हैं। हम अगला गाना 20Million कमेंट्स पर डालेंगे।'' इसका साफ मतलब है कि जब तक गाने पर 20Million कमेंट्स न आ जाए तब कर अगला गाना रिलीज नहीं किया जाएगा। 17 घंटों में 'बरोटा' को 10 मिलीयन से ज्यादा कमेन्ट्स आ चुके है और कुछ ही देर में 20 मिलियन्स कमेन्ट्स हो जाएंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, आज तक किसी भी यूट्यूब वीडियो पर 20 मिलियन्स कमेन्ट्स नहीं आए हैं। अगर ऐसा हो गया तो, सिद्धू मूसेवाला एक नया इतिहास रच देंगे।  

यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड

गाना लॉन्च होते ही यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड बनने लगा।

  • ‘बरोटा’ ने एक ही दिन में लगभग 10 मिलियन व्यूज पार कर लिए।
  • यह यूट्यूब की टॉप म्यूजिक ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गया।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब तक उनके 11 गाने रिलीज हो चुके थे, और सभी सुपरहिट रहे। 'बरोटा' के आने के बाद यह संख्या 12 हो गई है।

गाने में क्या है खास?

'बरोटा' में वो सब कुछ है जिसके लिए सिद्धू मूसेवाला मशहूर थे - 

  • उनका खास स्वैग
  • दमदार विजुअल्स
  • बड़े हथियारों और ट्रैक्टरों की झलक

वीडियो में मूसेवाला का वही आइकॉनिक स्टाइल देखने को मिलता है। उनके गानों में हथियारों का इस्तेमाल पहले भी होता रहा है और यह उनका एक पहचान बन चुकी थी। इस गाने की एक भावुक बात यह है कि इसमें सिद्धू मूसेवाला ने अपनी दादी जसवंत कौर को याद किया है। यह पहलू सुनकर फैंस और ज्यादा इमोशनल हो गए।

फैंस का प्यार बरकरार

भले ही सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज और उनके गाने आज भी करोड़ों लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 'बरोटा' की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका प्रभाव अब भी उतना ही मजबूत है जितना पहले था।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!