परिवहन मंत्री तुकुनी साहू का दावा, कहा- ओडिशा में पांच और एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य

Edited By Parveen Kumar,Updated: 23 Mar, 2023 07:09 PM

target to make airport at five more places in odisha

ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि सरकार ने राज्य के पुरी, उत्केला (कोरापुट), रंगीलुंडा (गंजम) अमांडा रोड (मयूरभंज) और मल्कानगिरी में हवाई अड्डे स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

नेशनल डेस्क : ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री तुकुनी साहू ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि सरकार ने राज्य के पुरी, उत्केला (कोरापुट), रंगीलुंडा (गंजम) अमांडा रोड (मयूरभंज) और मल्कानगिरी में हवाई अड्डे स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

कांग्रेस के सुरेश राउतराय के सवाल के जवाब में श्री साहू ने कहा कि भुवनेश्वर और झारसुगुडा हवाई अड्डों के बाद राउरकेला (सुंदरगढ़) और जयपुर (कोरापुट) में दो और हवाई अड्डे स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने राज्य सरकार से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार के लिए एयरपोर्ट के पास और बारामुंडा से लगे इलाकों में कुछ सरकारी भूमि सौंपने का अनुरोध किया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!