Edited By Shubham Anand,Updated: 21 Nov, 2025 09:03 PM

दुबई एयर शो में स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान का हादसा हुआ, जिसमें हज़ारों दर्शक दहशत में रह गए। विमान मोड़ लेते समय अचानक नीचे गिर गया और जोरदार धमाके के साथ टकराया। भारतीय वायुसेना ने क्रैश की पुष्टि की और जांच शुरू करने की बात कही। तेजस उड़ाने वाले...
नेशनल डेस्क : दुबई एयर शो में शुक्रवार को स्वदेशी तेजस लड़ाकू विमान का हादसा पूरे देश को झकझोर गया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में तेजस आसमान में रोमांचक करतब दिखा रहा था, तभी एक मोड़ लेते समय विमान अचानक नीचे की ओर गिरने लगा। कुछ ही सेकंड में यह जमीन से टकराया और जोरदार धमाका हुआ। हादसे के बाद आग की ऊंची लपटें उठती दिखीं।
घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:10 बजे हुई। एयर शो में मौजूद लोग हादसा अपनी आंखों के सामने देखकर हैरान रह गए और कई ने मोबाइल में वीडियो भी रिकॉर्ड किया। आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। भारतीय वायुसेना ने तेजस के क्रैश की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी। इस हादसे के बाद दुबई एयर शो को कुछ समय के लिए रोक दिया गया।
भारतीय पायलटों की मेहनत और कौशल
भारतीय वायुसेना के पायलट कड़े चयन, कठिन ट्रेनिंग और सख्त मेडिकल टेस्ट से गुजरकर इस मुकाम तक पहुंचते हैं। तेजस जैसे एडवांस लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए पायलट को उत्कृष्ट कौशल, तेज फैसले लेने की क्षमता और मजबूत मानसिक संतुलन की जरूरत होती है।
भारतीय वायुसेना पायलट की सैलरी
भारतीय वायुसेना में पायलट बनने का मतलब है अच्छी सैलरी, शानदार सुविधाएं और सम्मान से भरा जीवन। पायलट की शुरुआती बेसिक सैलरी 56,100 रुपये से शुरू होती है और अनुभव बढ़ने के साथ यह 1.77 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। इसके अलावा फ्लाइंग अलाउंस, मिलिट्री सर्विस पे, टेक्निकल पे और अन्य भत्ते भी पायलट को मिलते हैं। कई अन्य सुविधाएं भी पायलट को प्रदान की जाती हैं।
कैसे बनें एयरफोर्स पायलट
भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के लिए कई रास्ते हैं, जिनमें NDA, CDS, AFCAT और NCC स्पेशल एंट्री शामिल हैं। हर एंट्री के लिए अलग उम्र सीमा और नियम तय हैं।