दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराया टेंपो ट्रैवलर, मौके पर ही 15 लोगों की मौत

Edited By Updated: 02 Nov, 2025 10:04 PM

tempo traveller collides with parked truck 18 people die on the spot

रविवार शाम जोधपुर के मतोड़ा इलाके में एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर दिया। जहां एक टेंपो ट्रैवलर सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराया, जिससे मौके पर ही 15 लोगों की दर्दनाक मौत, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) के सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकराने के कारण हुआ। घटना फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र की है, जहां बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर जा रहे थे। बस भारत माला एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर से जा भिड़ी, जिससे मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।

थानाधिकारी अमानाराम ने हादसे में 15 मौतों की पुष्टि की है, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

इस भीषण दुर्घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!