उत्पाद की परख सर्टिफिकेशन से करें

Edited By Archna Sethi,Updated: 28 Mar, 2023 04:57 PM

test the product with certification

उत्पाद की परख सर्टिफिकेशन से करें

पंचकुला, (अर्चना सेठी) एक ग्राहक को बाजार में खरीदारी के दौरान प्राप्त अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग होना चाहिये। अपने उपभोक्ता अधिकारों से अंजान ग्राहक जालसाजी का शिकार हो सकता है जिससे बचा जा सकता है। यह बात ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) में हरियाणा शाखा के प्रमुख सौरभ तिवारी ने मंगलवार को बीआईएस द्वारा कंज्यूमर एसोसिएशन, पंचकूला (सीएपी) द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।

 

सेक्टर 10 स्थित हरियाणा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने भाग लेकर अपने उपभोक्ता अधिकारों से परिचित हुये। सौरभ तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि पैसे खर्च करने पर प्रत्येक ग्राहक बेहतर क्वालिटी का उत्पाद या सेवा प्राप्त करे जिसके लिये सरकारी विनियम भी उनका समर्थन करते हैं। उन्होंनें बल दिया कि किसी वस्तु की परख मात्र देखने, सूंघने या टटोलने से ही नही होती बल्कि उस पर प्रामाणिकता की छाप से करनी चाहिये। इसलिये किसी भी उत्पाद या सेवा का लाभ उठाने से पहले सर्टिफिकेशन अवश्य जांच ले। उन्होंनें लोगों को बीआईएस की गतिविधियों और उद्देश्यों से अवगत करवाया।  उन्होंने प्रतिभागियों को बीआईएस केयर एप के बारे में भी बताया, जिसके तहत ग्राहक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

 उपायुक्त महावीर कौशिक की अनुपस्थिति में प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रही एसडीएम ममता शर्मा ने आयोजन की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसे प्लेटफार्म ग्राहकों को जागरुक करने में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं जिसके लिये प्रशासन सदैव अपना समर्थन देती रहेगी। सिटिजंस अवैरनेस ग्रुप से चेयरमेन सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि आदमी अपनी जरुरतों के अनुरुप जन्म से मृत्य तक का पूरा सफर ग्राहक के रुप में व्यतीत करता है इसलिये यह आवश्यक हो जाता है हर खरीद फरोख्त पर ग्राहक अपने अधिकारों के प्रति भली भांति अवगत हो। वर्मा ने शहरों के साथ साथ उपभोक्ता जागरुकता अभियान का विस्तार गांवों तक फैलना का भी आहवान किया। उन्होनें कहा यदि मैडियेशन सेंटरों पर ही ग्राहकों की शिकायतों के समाधान दे दिये जाये अदालतों पर बढ़ते बोझ को कम किया जा सकता है। उपभोक्ता सरकार द्वारा उपलब्ध शिकायत संबंधी हेल्पलाइन का लाभ उठायें।

कार्यक्रम के दौरान  लेफ्टिनेंट जनरल एसके कौशल, सीएपी के मुख्य संरक्षक एसके जैन तथा अध्यक्ष एनसी राणा व सचिव वीके शर्मा, शिक्षाविद् शैलेश शर्मा और राकेश शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज कपूर, समाजसेवी मनीषा चौधरी और सीपी तंवर, सीसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार आदि ने भी अपने संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।

 

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

89/3

India

Australia are 89 for 3

RR 3.28
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!