Thailand में सेक्स स्कैंडल का खुलासा: बौद्ध भिक्षुओं के 5600 आपत्तिजनक वीडियो, 80,000 तस्वीरें और चैट रिकॉर्ड बरामद

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 07:37 AM

thailand high profile scandal monks  buddhism 5600 videos 80 000 photos

थाईलैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बौद्ध धर्म में "त्याग और पवित्रता" की मिसाल माने जाने वाले भिक्षुओं को निशाना बनाकर चलाए जा रहे एक ब्लैकमेलिंग रैकेट का खुलासा हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल में एक 35...

नेशनल डेस्क: थाईलैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बौद्ध धर्म में "त्याग और पवित्रता" की मिसाल माने जाने वाले भिक्षुओं को निशाना बनाकर चलाए जा रहे एक ब्लैकमेलिंग रैकेट का खुलासा हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल में एक 35 वर्षीय महिला की गिरफ्तारी हुई है, जिसने दर्जनों भिक्षुओं को फंसाकर न केवल उनकी छवि को ठेस पहुंचाई, बल्कि करोड़ों की अवैध कमाई भी की।

एक-एक वीडियो बना था जाल
गिरफ्तार की गई महिला, जो “सिका गोल्फ” नाम से पहचानी जाती है, बेहद योजनाबद्ध तरीके से भिक्षुओं के संपर्क में आती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, वह उन्हें निजी संबंधों के लिए उकसाती और फिर छिपे कैमरों से उनकी वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर लेती। इन आपत्तिजनक फुटेज का इस्तेमाल वह उन्हें ब्लैकमेल करने और मोटी रकम वसूलने के लिए करती थी।

80,000 से ज्यादा फोटो-वीडियो जब्त
पुलिस ने 35 वर्षीय महिला विलावन एम्सावट को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया है, जो "सीका मिस गोल्फ" या "मिस गोल्फ" के नाम से भी जानी जाती है। बैंकॉक के नॉन्थाबुरी इलाके से पकड़ी गई इस महिला के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें लगभग 5600 आपत्तिजनक वीडियो, 80,000 तस्वीरें और चैट रिकॉर्ड शामिल थे। इन रिकॉर्ड्स में कई उच्च पदस्थ बौद्ध भिक्षुओं के साथ उसकी घनिष्ठता साफ झलकती है। इस खुलासे ने थाईलैंड की धार्मिक और सामाजिक व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है।

धर्म छोड़ने और देश छोड़ने को मजबूर हुए कई भिक्षु
इस स्कैंडल का असर सिर्फ पैसों और छवि तक सीमित नहीं रहा। कई भिक्षु, जो इस जाल में फंसे, या तो खुद को धर्म से अलग कर चुके हैं या फिर देश छोड़ चुके हैं। थाई मीडिया के अनुसार, यह मामला केवल धार्मिक उल्लंघन नहीं बल्कि सामाजिक विश्वास के साथ धोखा भी है।

पुलिस और मीडिया दोनों चौकस
स्थानीय मीडिया हाउस ‘बैंकॉक पोस्ट’ ने इस केस को अब तक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल करार दिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। ये भी संदेह जताया जा रहा है कि इस महिला के साथ कुछ और लोग भी इस गोरखधंधे में शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!