Delhi Air Pollution: धुंध और प्रदूषण के डबल अटैक ने बढ़ाई स्कूली बच्चों के माता- पिता की टेंशन, ऐसे में क्या स्कूलों के इंतजाम काफी हैं?

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 05:46 PM

the double whammy and pollution in delhi has increased the tension among parent

दिल्ली में प्रदूषण ने सारी राजधानी को अपने आगोश में ले लिया है। दिल्ली में फैले इस प्रदूषण ने बच्चों के माता- पिता की चिंता बढ़ा दी हैं। हालाँकि स्कूल अपनी तरफ से अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन कई परिवारों का मानना है कि मौजूदा उपाय बच्चों को...

नेशनल डेस्क: दिल्ली में प्रदूषण ने सारी राजधानी को अपने आगोश में ले लिया है। दिल्ली में फैले इस प्रदूषण ने बच्चों के माता- पिता की चिंता बढ़ा दी हैं। हालाँकि स्कूल अपनी तरफ से अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन कई परिवारों का मानना है कि मौजूदा उपाय बच्चों को जहरीली हवा से बचाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

PunjabKesari

बच्चों में बढ़ रही हैं सांस संबंधी शिकायतें

राजधानी के विभिन्न इलाकों में बच्चों में खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें बढ़ गई हैं। यह ठीक उसी समय हो रहा है जब AQI "खराब" से "बेहद खराब" श्रेणी में पहुँच गया है। पूर्वी दिल्ली की एक चिंतित माँ ने बताया, "मेरा 8 साल का बेटा कहता है कि अब जब भी वह बाहर खेलता है तो उसकी छाती में जकड़न महसूस होती है।" बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि सुबह के धुएँ और गिरते तापमान के साथ, श्वसन संबंधी समस्याओं के लिए क्लीनिक आने वाले मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है।

PunjabKesari

धुंध और प्रदूषण की दोहरी समस्या झेल रहे हैं दिल्लीवासी

माता-पिता का कहना है कि समस्या दोहरी समस्या झेल रहे हैं। बाहर अदृश्य प्रदूषण की धुंध है और घर के अंदर वेंटिलेशन या वायु-फ़िल्टरिंग अपर्याप्त है। दक्षिण दिल्ली के एक अभिभावक ने कहा, "हम खिड़कियाँ बंद रखते हैं, लेकिन फिर भी घर के अंदर की हवा भारी लगती है।" कई घरों में अब बच्चों के बाहर निकलने पर मास्क और घर के अंदर किफायती एयर प्यूरीफायर का उपयोग किया जा रहा है ताकि इस समस्या का मुकाबला किया जा सके।

PunjabKesari

स्कूलों ने अपने ये रुख

स्कूल प्रशासन अपनी ओर से Tiered दृष्टिकोण अपना रहे हैं। शिक्षक अस्थमा या एलर्जी से पीड़ित छात्रों की निगरानी बढ़ा रहे हैं। AQI के खतरनाक स्तर से ऊपर जाने पर बाहरी अवकाश और खेल सीमित किए जा रहे हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि अंदर की Air Exchange Systems की रोजाना सफाई हो। मध्य दिल्ली के एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया, "हमने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि सिरदर्द या थकान की शिकायत करने वाले बच्चों पर नज़र रखें और ज़रूरत पड़ने पर अभिभावकों को जल्दी सूचित करें।"

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!