चुनाव आयोग आज देशभर में SIR की तारीखों का करेगा ऐलान, पहले चरण में 10 से 15 राज्य हो सकते हैं शामिल

Edited By Updated: 27 Oct, 2025 05:53 AM

the election commission will announce the dates for sir across the country today

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज यानी सोमवार शाम 4:15 बजे देशभर में मतदाता सूची के “विशेष गहन संशोधन” (Special Intensive Revision – SIR) की तारीखों का ऐलान करेगा। यह घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक...

नेशनल डेस्कः भारत निर्वाचन आयोग (ECI) आज यानी सोमवार शाम 4:15 बजे देशभर में मतदाता सूची के “विशेष गहन संशोधन” (Special Intensive Revision – SIR) की तारीखों का ऐलान करेगा। यह घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।

 पहले चरण में 10 से 15 राज्य होंगे शामिल

सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में लगभग 10 से 15 राज्यों को SIR प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इनमें वे राज्य प्रमुख रूप से होंगे जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं — जैसे तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी। आयोग का कहना है कि मतदाता सूची का यह विशेष संशोधन चुनावी पारदर्शिता और विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए बेहद अहम कदम है।

क्या है SIR (Special Intensive Revision)?

SIR एक ऐसी व्यापक प्रक्रिया है जिसमें —

मतदाता सूची को साफ और अद्यतन रखने के लिए यह प्रक्रिया हर साल की नियमित संशोधन के अलावा की जाती है।

चुनावी राज्यों पर होगा खास फोकस

पहले चरण में जिन राज्यों को शामिल किया जा सकता है, उनमें चुनावी माहौल पहले से गरम है —

  • तमिलनाडु: DMK और AIADMK के बीच फिर से सियासी मुकाबला तय माना जा रहा है।

  • पश्चिम बंगाल: TMC बनाम BJP की टक्कर का असर मतदाता सूची पर भी देखा जाएगा।

  • केरल: LDF और UDF के बीच परंपरागत प्रतिस्पर्धा जारी है।

  • असम: बीजेपी के गढ़ में विपक्ष रणनीति बनाने में जुटा है।

  • पुडुचेरी: कांग्रेस-DMK गठबंधन और एनआर कांग्रेस के बीच सियासी खींचतान जारी है।

इन राज्यों में मतदाता सूची की शुद्धता पर भविष्य के चुनाव परिणामों का सीधा असर पड़ सकता है।

तकनीक से जुड़ी पारदर्शिता

चुनाव आयोग ने हाल के वर्षों में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाया है — Voter Helpline App के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण, NVSP पोर्टल पर एड्रेस या दस्तावेज अपडेट, Booth Level Officers (BLOs) द्वारा घर-घर सर्वेक्षण और QR कोड आधारित वोटर कार्ड की प्रक्रिया को भी तेजी दी जा रही है।

SIR के दौरान होंगे कई कार्य

SIR की प्रक्रिया में बूथ स्तर पर निम्न कार्य किए जाएंगे:

  • घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन

  • दावे और आपत्तियों का निपटारा

  • फोटो और पहचान पत्रों का अद्यतन

  • BLO द्वारा डेटा की डिजिटल एंट्री और फिजिकल सत्यापन

पहले चरण की समाप्ति के बाद आयोग इसे अन्य राज्यों में चरणबद्ध तरीके से लागू करेगा, ताकि अगले साल की शुरुआत तक पूरे देश की मतदाता सूची को अद्यतन किया जा सके।

राजनीतिक दलों की नजर

यह घोषणा ऐसे समय में हो रही है जब विभिन्न राजनीतिक दल मतदाता पंजीकरण अभियान को लेकर सतर्क हैं। कई दल अपने स्तर पर नए वोटरों को जोड़ने की पहल कर रहे हैं, जबकि आयोग की यह प्रक्रिया राजनीतिक संतुलन और पारदर्शिता दोनों के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!