Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर का जलवा! पहले ही दिन कुछ ही घंटों में बिक गए सारे टिकट

Edited By Updated: 21 Jan, 2026 02:16 PM

the vande bharat sleeper train is a huge hit all tickets sold out within just

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 17 जनवरी को हावड़ा और कामाख्या के बीच चलने वाली देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस ट्रेन की पहली कमर्शियल यात्रा कामाख्या से हावड़ा के लिए 22 जनवरी से और हावड़ा से कामाख्या के...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 17 जनवरी को हावड़ा और कामाख्या के बीच चलने वाली देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस ट्रेन की पहली कमर्शियल यात्रा कामाख्या से हावड़ा के लिए 22 जनवरी से और हावड़ा से कामाख्या के लिए 23 जनवरी से शुरू हो रही है। यात्रियों के बीच इस ट्रेन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहली कमर्शियल जर्नी के लिए बुकिंग खुलते ही कुछ ही घंटों में इसकी सभी सीटें बुक हो गईं। 19 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से बुकिंग विंडो खुलते ही सभी सीटें बिक गईं।

823 सीटें कुछ ही घंटों में बुक
रेल मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए पीआरएस और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी क्लास की 823 सीटें 24 घंटे के अंदर ही बुक हो गईं। इस 16 डिब्बों वाली ट्रेन में फर्स्ट एसी का 1, सेकेंड एसी के 4 और थर्ड एसी के 11 डिब्बे हैं। कुल सीटों में फर्स्ट एसी में 24, सेकेंड एसी में 188 और थर्ड एसी में 611 स्लीपर बर्थ शामिल हैं।

968 किलोमीटर की दूरी 14 घंटे में पूरी करेगी ट्रेन
हावड़ा जंक्शन (कोलकाता) और कामाख्या जंक्शन (गुवाहाटी) के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 14 घंटे में 968 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। हावड़ा से कामाख्या के लिए ट्रेन नंबर 27575 रोजाना शाम 06.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.20 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वहीं, कामाख्या से हावड़ा के लिए ट्रेन नंबर 27576 रोजाना शाम 06.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 

यात्रा के दौरान यह ट्रेन बंडेल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगईगांव और रंगिया रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन से पूर्वोत्तर और कोलकाता के बीच यात्रा को और अधिक आरामदायक, तेज और सुविधाजनक बनाने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!