Good news for farmers: योगी सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, मोटे अनाज पर बढ़ाई एमएसपी

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 01:07 PM

the yogi government has given a major gift to farmers increasing the msp

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आय दुगनी करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने मोटे अनाज की एमएसपी बढ़ा दिया है। मक्का के लिए 2400 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा के लिए 2775 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) के लिए 3699 रुपये प्रति...

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आय दुगनी करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने मोटे अनाज की एमएसपी बढ़ा दिया है। मक्का के लिए 2400 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा के लिए 2775 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) के लिए 3699 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (मालवांडी) के लिए 3749 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है।

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल मोटे अनाज की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोटे अनाज में शामिल मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद के लिए किसानों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण जारी है। इसमें कहा गया कि किसान अपनी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अथवा विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं। बयान में कहा गया कि किसानों को भुगतान उनके आधार से जोड़े गए बैंक खाते में सीधे किया जाएगा।

 बिचौलियों को रोकने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ‘ई-पॉप' (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज) उपकरण के माध्यम से, पूर्व की भांति किसानों के बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही की जाएगी। इसमें कहा गया, ‘‘इस बार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी बढ़ाया है। मक्का के लिए 2400 रुपये प्रति क्विंटल, बाजरा के लिए 2775 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (हाइब्रिड) के लिए 3699 रुपये प्रति क्विंटल, ज्वार (मालवांडी) के लिए 3749 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी तय किया गया है।'

 मक्का की खरीद बदायूं, बुलंदशहर, हरदोई, उन्नाव, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, बहराइच, गोंडा, बलिया, जौनपुर, फर्रुखाबाद, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया और ललितपुर जिलों में की जाएगी। बयान के अनुसार, बाजरा की खरीद बदायूं, बुलंदशहर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, एटा, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, रामपुर, अमरोहा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, इटावा, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, मीरजापुर, बलिया, हरदोई और उन्नाव जिलों में की जाएगी। इसमें कहा गया कि इसी तरह ज्वार की खरीद बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव, हरदोई, मीरजापुर और जालौन जिलों में की जाएगी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!