ग्लैमर की दौड़ में पागलपन की हद! इस इन्फ्लूएंसर ने 8-पैक ऐब्स के जुनून में एसिड इंजेक्शन्स पर लुटा दिए 40 करोड़

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 01:44 PM

this chinese influencer spent rs 40 crore on acid injections

चीन का एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपने बेहद अजीबोगरीब कारण से अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। इस शख्स ने 8-पैक ऐब्स (Eight-pack Abs) बनाने की चाहत में लाखों या करोड़ों नहीं बल्कि लगभग ₹46 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं।

नेशनल डेस्क। चीन का एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अपने बेहद अजीबोगरीब कारण से अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया है। इस शख्स ने 8-पैक ऐब्स (Eight-pack Abs) बनाने की चाहत में लाखों या करोड़ों नहीं बल्कि लगभग ₹46 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं।

हयालूरोनिक एसिड पर ₹46 करोड़ का खर्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी इन्फ्लूएंसर ने कृत्रिम ऐब्स पाने के लिए कथित तौर पर हयालूरोनिक एसिड के इंजेक्शन पर लगभग 40 लाख युआन यानी भारतीय मुद्रा में करीब ₹46 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। चीनी सोशल मीडिया पर यह शख्स एंडी हाओ तिएनन (Andy Hao Tiannan) के नाम से जाना जाता है। यह उत्तर-पूर्वी चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत का रहने वाला है और इसके लगभग 1 लाख फॉलोअर्स हैं। वह आमतौर पर ब्यूटी और फैशन से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: मोटी कमाई के बावजूद खाता क्यों रहता खाली? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां जो कर रही हैं बर्बाद!

 

10,000 इंजेक्शन का लक्ष्य और चुनौती

हाओ ने हाल ही में एक पोस्ट में एक चौंकाने वाला दावा किया है कि अब उनके शरीर के 20 प्रतिशत हिस्से में हयालूरोनिक एसिड मौजूद है।
उनका कहना है कि उनका लक्ष्य कुल 10,000 इंजेक्शन लगवाना है, और उन्होंने इस प्रक्रिया का 40 प्रतिशत पूरा कर लिया है। उन्होंने एक वीडियो में अपने आलोचकों को चुनौती देते हुए कहा, "मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि कायरों में मांसपेशियां नहीं बढ़तीं लेकिन मैंने इतने इंजेक्शन लगवा लिए हैं कि मैं अब कायर नहीं रहा। क्या आप भी ऐसा करने की हिम्मत कर सकते हैं?"

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की योजना

एंडी हाओ तिएनन की महत्वाकांक्षा यहीं खत्म नहीं होती। वह अपने इन कृत्रिम ऐब्स के साथ एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाना चाहते हैं। हाओ ने कहा है कि अगर उनके कृत्रिम ऐब्स तीन साल तक टिके रहे तो वे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। रिकॉर्ड की प्रामाणिकता साबित करने के लिए उन्होंने कहा, "मैं अपने ऐब्स पर अखरोट तोड़ते हुए एक लाइव-स्ट्रीम करूंगा ताकि सभी देख सकें।" एंडी हाओ का यह अनोखा तरीका ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को पाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं इसका एक अजीब उदाहरण है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!