Edited By Tanuja,Updated: 22 Nov, 2025 01:32 PM

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने जामनगर में अनंत अंबानी के वंतारा वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट का दौरा किया और इसे “वंडर ऑफ द वर्ल्ड” बताया। उन्होंने कहा कि यहां जानवर “मुझसे बेहतर जीवन जी रहे हैं।” ट्रंप जूनियर वंतारा की संरचना, प्राकृतिक आवास और संरक्षण मॉडल...
International Desk: भारत यात्रा दौरान गुजरात राज्य के जामनगर में अनंत अंबानी के विशाल वन्यजीव संरक्षण प्रोजेक्ट ‘वंतारा’ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को इतना प्रभावित कर दिया कि उन्होंने कहा-“यहां के जानवर मुझसे बेहतर जिंदगी जी रहे हैं।” भारत दौरे पर आए ट्रंप जूनियर गुरुवार को जामनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने वंतारा के विस्तृत संरक्षण और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। शुक्रवार को वह उदयपुर के लिए रवाना हुए। यह उनका भारत का दूसरा दौरा है। वंतारा की तारीफ करते हुए ट्रंप जूनियर ने कहा कि उन्होंने दुनिया में कहीं भी ऐसा अद्भुत संरक्षण प्रयास नहीं देखा।
यह अद्भुत अनुभव
अनंत अंबानी के साथ रिकॉर्ड किए गए वीडियो संदेश में उन्होंने कहा:“यह अद्भुत अनुभव था। यहाँ जानवरों को बचाकर जिस तरह प्राकृतिक माहौल दिया गया है, वह वाकई मेरे जीने से भी बेहतर है।” उन्होंने कहा कि हर जानवर की आँखों में एक अलग चमक और जीवन का एहसास दिखता है, जैसा दुनिया में और कहीं नहीं मिलता। उनके शब्दों में “यह जगह सच में वंडर ऑफ द वर्ल्ड है।”
वंतारा क्या है?
अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वंतारा वन्यजीवों के बचाव, इलाज, पुनर्वास और दीर्घकालिक देखभाल पर आधारित दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक प्रोजेक्ट्स में से एक है। यहाँ भारत और विदेशों के संकटग्रस्त जानवरों को वैज्ञानिक तरीके से पुनर्वास दिया जाता है।मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंतारा का उद्घाटन किया था और इसे “प्रकृति और पशु संरक्षण की अनोखी मिसाल” बताया था।
ट्रंप जूनियर की ताजमहल यात्रा
जामनगर दौरे से पहले ट्रंप जूनियर आगरा पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने ताजमहल का भ्रमण किया एक ऐसा स्मारक जिसे UNESCO ने विश्व धरोहर घोषित किया था और जो आधुनिक विश्व के सात आश्चर्यों में शामिल है। अनंत अंबानी की मेजबानी और वंतारा की विशालता से प्रभावित ट्रंप जूनियर का यह वीडियो भारत में तेजी से वायरल हो रहा है।