Diabetes Medicine: डायबिटीज की इस नई दवा से हार्ट और किडनी के मरीजो में आएगा स्वास्थ्य सुधार, FDA ने दी मंजूरी

Edited By Updated: 24 Sep, 2025 05:54 PM

this new diabetes medicine will improve the health of heart and kidney patients

डायबिटीज, हार्ट और किडनी जैसी बीमारियां लंबे समय तक बनी रहती हैं और जीवन को कठिन बना देती हैं। लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में सोटाग्लिफ्लोजिन (Sotagliflozin) नामक दवा ने मरीजों के लिए नई उम्मीद जगाई है। यह दवा न केवल ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है,...

नेशनल डेस्क : डायबिटीज, हार्ट और किडनी जैसी बीमारियां लंबे समय तक बनी रहती हैं और जीवन को कठिन बना देती हैं। लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च में सोटाग्लिफ्लोजिन (Sotagliflozin) नामक दवा ने मरीजों के लिए नई उम्मीद जगाई है। यह दवा न केवल ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है, बल्कि दिल और किडनी को भी सुरक्षा देती है।

क्लिनिकल ट्रायल SCORED के नतीजे

सोटाग्लिफ्लोजिन की खासियत यह है कि यह बाकी दवाओं से अलग और प्रभावी है। SCORED ट्रायल में टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों पर रिसर्च की गई, जिन्हें किडनी और हार्ट डिजीज का अधिक खतरा था। इस ट्रायल में दवा के सकारात्मक परिणाम देखे गए, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ।

अमेरिकी FDA ने दी मंजूरी

अमेरिकी FDA (Food and Drug Administration) ने सोटाग्लिफ्लोजिन को मंजूरी दे दी है। यह INPEFA नाम से उपलब्ध है और खासतौर पर हार्ट फेल्योर से होने वाली मौत के जोखिम को कम करने और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना घटाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

किसके लिए है फायदेमंद

यह दवा उन मरीजों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है, जिन्हें लंबे समय से डायबिटीज, किडनी और हार्ट की समस्याएं हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह दवा गंभीर जटिलताओं से बचा सकती है और मरीजों को लंबी तथा स्वस्थ जिंदगी जीने का मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें - नरेंद्र मोदी के बाद इस शख्स को देश का अगला PM बनाना चाहती है जनता, सर्वे में आया चौंकाने वाला नाम

सोटाग्लिफ्लोजिन - बेहतर जीवन की उम्मीद

सोटाग्लिफ्लोजिन जैसी दवाएं डायबिटीज और क्रॉनिक किडनी डिजीज़ के इलाज में नया अध्याय खोल सकती हैं। आने वाले समय में और अधिक रिसर्च के साथ यह दवा दुनियाभर के मरीजों के लिए राहत और बेहतर जीवन की उम्मीद बन सकती है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!