AIIMS दिल्ली में रोबोटिक तकनीक से होगा अब इस बीमारी का ईलाज

Edited By Updated: 21 Jun, 2025 04:24 PM

thyroid robotic surgery aiims delhi parathyroid endoscopic operation facility

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने थायरॉयड और पैराथायरॉयड रोगियों को बड़ी राहत दी है. अब इन दोनों बीमारियों की सर्जरी पारंपरिक ओपन ऑपरेशन की जगह एंडोस्कोपिक और रोबोटिक तकनीक से की जाएगी. इससे मरीजों को न केवल कम दर्द होगा बल्कि...

नेशनल डेस्क: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने थायरॉयड और पैराथायरॉयड रोगियों को बड़ी राहत दी है. अब इन दोनों बीमारियों की सर्जरी पारंपरिक ओपन ऑपरेशन की जगह एंडोस्कोपिक और रोबोटिक तकनीक से की जाएगी. इससे मरीजों को न केवल कम दर्द होगा बल्कि इलाज के बाद कोई बड़ा निशान भी नहीं रहेगा.

क्या है एंडोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी?

एंडोस्कोपिक सर्जरी में डॉक्टर बहुत छोटे-छोटे चीरे लगाते हैं जिनमें एक कैमरा और सूक्ष्म उपकरण डाले जाते हैं. कैमरे से अंदर की तस्वीर स्क्रीन पर दिखती है जिससे डॉक्टर सटीकता से सर्जरी करते हैं. रोबोटिक सर्जरी में डॉक्टर एक रोबोटिक सिस्टम को नियंत्रित करते हैं जो उनकी हर हरकत को बेहद बारीकी से फॉलो करता है. इससे गलती की संभावना लगभग खत्म हो जाती है और सर्जरी ज्यादा सुरक्षित होती है.

मरीजों को मिलेंगे ये बड़े फायदे

AIIMS बना देश का पहला सरकारी संस्थान

AIIMS दिल्ली अब देश का पहला और इकलौता ऐसा सरकारी अस्पताल बन गया है जहां एंडोस्कोपिक और रोबोटिक थायरॉयड और पैराथायरॉयड सर्जरी बिल्कुल मुफ्त की जा रही है. इसके लिए डॉक्टरों को विशेष ट्रेनिंग दी गई है और ऑपरेशन थिएटर को अत्याधुनिक मशीनों और रोबोटिक सिस्टम से लैस किया गया है.

किन मरीजों को मिलेगा लाभ?

एम्स के अनुसार ये एडवांस तकनीक उन मरीजों के लिए उपयुक्त है जिन्हें:

  • थायरॉयड कैंसर है

  • बिनाइन थायरॉयड नोड्यूल्स हैं

  • पैराथायरॉयड एडेनोमा है

  • हार्मोनल असंतुलन के कारण सर्जरी की जरूरत है

हालांकि, अंतिम फैसला डॉक्टर मरीज की स्थिति के अनुसार करते हैं.

क्या कहते हैं एम्स के विशेषज्ञ?

एक फेमस प्रोफेसर की अगुवाई में सर्जन टीम अब इन दोनों ग्रंथियों की जटिल बीमारियों का इलाज नई तकनीक से कर रही है. उनका कहना है कि, “इस तकनीक ने सर्जरी की परिभाषा ही बदल दी है. अब मरीज डर और निशान की चिंता किए बिना इलाज करा सकते हैं.”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!