Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Jan, 2026 08:20 PM

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर जफा की कोठी के पास रहने वाले सलीम अहमद के दो मासूम बेटे शुक्रवार सुबह बाथरूम में नहाने गए थे, लेकिन कुछ ही देर में खुशियों से भरा घर मातम में...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर जफा की कोठी के पास रहने वाले सलीम अहमद के दो मासूम बेटे शुक्रवार सुबह बाथरूम में नहाने गए थे, लेकिन कुछ ही देर में खुशियों से भरा घर मातम में बदल गया। बाथरूम में लगे गैस गीजर से निकली गैस के कारण दोनों बच्चों का दम घुटने लगा।
जानकारी के मुताबिक, चार साल का रयान और 11 साल का सयान दरवाजा बंद कर बाथरूम के अंदर नहा रहे थे। काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो घरवालों को चिंता हुई। आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। घबराए परिजनों ने शोर मचाते हुए बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े थे।
परिजन तुरंत दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने छोटे बेटे रयान को मृत घोषित कर दिया। वहीं बड़े भाई सयान की हालत गंभीर बताई गई, जिसके चलते उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सयान के फेफड़ों में गैस पहुंच गई है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पिता सलीम अहमद ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे दोनों बेटे रोज की तरह नहाने गए थे। वह खुद पड़ोस में नाई की दुकान पर बाल कटवाने और शेविंग कराने चले गए थे। उस समय घर पर उनकी पत्नी रुखसार और अन्य बच्चे मौजूद थे। सर्दी के कारण बाथरूम में लगे गैस गीजर से गर्म पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था।
जब काफी देर तक बच्चों की कोई हलचल नहीं दिखी तो मां ने दरवाजे पर जाकर आवाज लगाई। अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार बच्चों की हालत गैस गीजर से दम घुटने के कारण हुई। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है और किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं चाही है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।