Two PAN cards: दो पैन कार्ड रखना कितना खतरनाक, जान लें नियम और कानून

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 10:57 AM

two pan cards punishment highlights rules

देश में पैन (Permanent Account Number) सिर्फ एक पहचान संख्या नहीं, बल्कि हर वित्तीय लेन-देन की आधारशिला है। बैंक अकाउंट से लेकर शेयर मार्केट, बड़े पैमाने की खरीदारी और आयकर रिटर्न तक, सब कुछ इसी नंबर पर निर्भर करता है। इसी कानूनी नियम को तोड़ने की...

नेशनल डेस्क:  देश में पैन (Permanent Account Number) सिर्फ एक पहचान संख्या नहीं, बल्कि हर वित्तीय लेन-देन की आधारशिला है। बैंक अकाउंट से लेकर शेयर मार्केट, बड़े पैमाने की खरीदारी और आयकर रिटर्न तक, सब कुछ इसी नंबर पर निर्भर करता है। इसी कानूनी नियम को तोड़ने की कीमत आजम खान और उनके बेटे को चुकानी पड़ी। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने फर्जी पैन कार्ड रखने के आरोप में दोनों को दोषी करार देते हुए 7-7 साल की जेल और 50-50 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया है।

मामला क्या था?

अभियोग यह था कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने चुनाव में भाग लेने की न्यूनतम आयु पूरी नहीं होने के बावजूद अपनी उम्र बढ़ा कर दिखाने के लिए दूसरा पैन कार्ड बनवाया। इस साजिश में खुद आजम खान भी शामिल पाए गए। कोर्ट ने इसे गंभीर वित्तीय धोखाधड़ी और कानून के उल्लंघन के रूप में माना।

दो पैन कार्ड के नियम और दंड

भारतीय आयकर अधिनियम के अनुसार किसी नागरिक के पास केवल एक ही पैन होना चाहिए। अगर किसी के पास दो पैन कार्ड पाए जाते हैं, तो यह धारा 272B के तहत दंडनीय अपराध है। आमतौर पर ऐसी स्थिति में 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन अगर फर्जी पैन का गलत इस्तेमाल किया जाए, तो भारी जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है।

दो पैन कार्ड होने से होने वाली दिक्कतें

  • बैंक अकाउंट खोलने और KYC अपडेट करने में दिक्कत।

  • लोन लेने या बड़ी वित्तीय लेन-देन में परेशानी।

  • ITR भरते समय सिस्टम दो पैन को स्वीकार नहीं करता।

  • Aadhaar–PAN लिंकिंग में समस्या।

  • टैक्स चोरी या फर्जीवाड़े के शक में विभाग जांच शुरू कर सकता है।

गलती से दो पैन कार्ड बन गए हों तो क्या करें

अगर किसी के पास अनजाने में दो पैन कार्ड बन गए हैं, तो अतिरिक्त पैन को ऑनलाइन या ऑफलाइन ‘Surrender Duplicate PAN’ प्रक्रिया के माध्यम से निष्क्रिय कराया जा सकता है। NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर यह विकल्प उपलब्ध है।

पैन की अहमियत

PAN सिर्फ कर के लिए नहीं, बल्कि वित्तीय पहचान और कई तरह के लेन-देन में अनिवार्य है:

  • बैंक खाता खोलना और बड़े लेन-देन के लिए

  • प्रॉपर्टी खरीद/बिक्री और बड़ी खरीदारी (ज्वेलरी, वाहन आदि)

  • म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार और इंश्योरेंस

  • ITR भरना और कानूनी पहचान के लिए

इस सजा और नियमों के तहत यह साफ हो गया है कि दो पैन कार्ड रखना केवल तकनीकी गलती नहीं, बल्कि गंभीर कानूनी अपराध है। हर नागरिक के लिए यह चेतावनी है कि केवल एक ही पैन का उपयोग करें और दस्तावेजों में इसकी जानकारी सही रखें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!