Aadhaar Card Fee Hike: 1 नवंबर से महंगा हो जाएगा आधार कार्ड अपडेट करवाना, अब देनी पड़ेगी इनती फीस

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 05:02 PM

uidai announces hike in aadhaar fees effective from november 1

1 नवंबर 2025 से आधार कार्ड अपडेट करवाना महंगा हो जाएगा। UIDAI ने अपडेट फीस में बदलाव किया है। अब नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलने के लिए 75 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये देने होंगे। पहले ये सेवाएं 50 रुपये में मिलती थीं। ऑनलाइन डॉक्युमेंट...

नेशनल डेस्क : अगर आपने अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं की है, तो अब जल्द ही यह काम निपटा लें। क्योंकि 1 नवंबर 2025 से आधार अपडेट करवाना महंगा होने जा रहा है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार से जुड़ी फीस और नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आइए जानते हैं अब क्या होंगे नए नियम और कितनी बढ़ गई है फीस।

अब महंगा होगा आधार अपडेट करवाना

UIDAI के नए नियमों के अनुसार, अब अगर आप आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाकर अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट करवाते हैं, तो इसके लिए आपको अधिक पैसे देने होंगे।

  • नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट करने के लिए अब ₹75 फीस देनी होगी।
  • अगर आप फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग (iris scan) या फोटो अपडेट करवाना चाहते हैं, तो इसकी फीस ₹125 होगी।
  • पहले इन सेवाओं के लिए ₹50 का शुल्क लिया जाता था। यानी अब शुल्क में 50% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी गई है।

ऑनलाइन अपडेट रहेगा फ्री, लेकिन शर्त के साथ

UIDAI ने राहत देते हुए बताया कि ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेट की सुविधा जून 2026 तक फ्री रहेगी। यानी अगर आप UIDAI की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए अपने दस्तावेज अपडेट करते हैं, तो इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। हालांकि, अगर आप ऑफलाइन यानी आधार सेवा केंद्र जाकर अपडेट करवाते हैं, तो ऊपर बताई गई फीस देनी पड़ेगी।

बच्चों के लिए अपडेट प्रक्रिया फ्री

UIDAI ने बच्चों के लिए राहत बरकरार रखी है।

  • 5 से 7 साल और 15 से 17 साल के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य है।
  • लेकिन इसके लिए कोई फीस नहीं ली जाएगी।

इस उम्र में बच्चों के बायोमेट्रिक्स (जैसे फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग) में बदलाव होता है, इसलिए UIDAI ने यह अपडेट फ्री रखा है।

31 दिसंबर 2025 तक जरूरी है पैन-आधार लिंकिंग

UIDAI ने यह भी साफ कर दिया है कि पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है।

  • जो लोग 31 दिसंबर 2025 तक यह काम नहीं करेंगे, उनका पैन कार्ड 1 जनवरी 2026 से इनएक्टिव हो जाएगा।
  • इनएक्टिव पैन से आप कोई टैक्स फाइलिंग, बैंक ट्रांजेक्शन या वित्तीय काम नहीं कर पाएंगे।
  • नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों को भी अब आधार वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा।

अब घर बैठे कर पाएंगे आधार अपडेट — नया मोबाइल ऐप आ रहा

UIDAI अब एक नया मोबाइल ऐप ई-आधार (e-Aadhaar) लाने की तैयारी कर रहा है।

  • यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।
  • यूजर्स इससे घर बैठे ही अपनी जानकारी जैसे पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि अपडेट कर सकेंगे।
  • नया ऐप AI (Artificial Intelligence) और Face Recognition Technology से लैस होगा।
  • इससे अपडेट प्रक्रिया पहले से तेज, आसान और सुरक्षित बन जाएगी।

नया ऐप करेगा डॉक्युमेंट्स का ऑटो-वेरिफिकेश

अब आधार अपडेट करने के लिए आपको आधार केंद्रों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

  • ऐप में डाली गई जानकारी आपके सरकारी डॉक्युमेंट्स जैसे — पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड से ऑटो-वेरिफाई हो जाएगी।
  • इससे फर्जीवाड़े की संभावना काफी कम होगी और पूरी प्रक्रिया सुरक्षित (Secure) रहेगी।

क्यों जरूरी है आधार अपडेट करना?

UIDAI का कहना है कि समय-समय पर आधार में अपनी जानकारी अपडेट करते रहना जरूरी है ताकि —

  • आपका डेटा सटीक और अप-टू-डेट बना रहे,
  • सरकारी योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे,
  • और फ्रॉड या मिसमैच जैसी समस्याएं न हों।



 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!