Edited By Mansa Devi,Updated: 30 Nov, 2025 12:53 PM

Aadhaar कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने या आधार केंद्र पर बार-बार जाने की जरूरत खत्म होने वाली है। UIDAI ने हाल ही में New Aadhaar App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने Aadhaar से जुड़ा मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट...
नेशनल डेस्क: Aadhaar कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए अब लंबी लाइनों में लगने या आधार केंद्र पर बार-बार जाने की जरूरत खत्म होने वाली है। UIDAI ने हाल ही में New Aadhaar App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने Aadhaar से जुड़ा मोबाइल नंबर आसानी से अपडेट कर सकते हैं।
घर से ही होगा मोबाइल नंबर अपडेट
UIDAI का नया ऐप काफी उपयोगी है। इसे इंस्टॉल करने के बाद आप बिना किसी दस्तावेज के झंझट के सिर्फ कुछ स्टेप्स में अपना नया नंबर आधार से लिंक कर सकते हैं। ऐप में प्रोसेसिंग समय, शुल्क और आवश्यक शर्तों से संबंधित सभी जानकारी साफ-साफ दी गई है।
Android और iPhone दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध
➤ New Aadhaar App को Android iPhone
➤ दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है।
➤ ऐप खोलने पर Aadhaar की बेसिक जानकारी डालकर लॉगइन करना होगा, जिसके बाद सभी सर्विसेज का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐप में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया
ऐप खोलने के बाद नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करने पर कई विकल्प दिखाई देते हैं—
➤ Share ID
➤ Scan QR
➤ Update My Aadhaar
➤ My Contact
Update My Aadhaar पर क्लिक करने पर चार विकल्प मिलते हैं—
➤ मोबाइल नंबर अपडेट
➤ पता (Address) अपडेट
➤ नाम अपडेट
➤ ईमेल अपडेट
दोनों मोबाइल नंबर रखना होगा जरूरी
प्रक्रिया शुरू करते ही स्क्रीन पर आपका वर्तमान (old) मोबाइल नंबर दिखाई देगा। नीचे दिए बॉक्स में नया नंबर दर्ज करना होगा।
➤ नए नंबर पर OTP आएगा
➤ OTP वेरिफाई होते ही अपडेट प्रक्रिया पूरी हो जाएगी