Vi ने लॉन्च किए शानदार 5G प्लान्स, अब अनलिमिटेड डेटा का लें मजा

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Mar, 2025 12:22 PM

vi launches amazing 5g plans now enjoy unlimited data

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भारत में अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर दी है। इस नेटवर्क का पहला लाइव कनेक्टिविटी मुंबई में उपलब्ध है और कंपनी ने घोषणा की है कि बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में अप्रैल तक यह सेवा शुरू हो जाएगी। Vi ने 5G के साथ नए प्रीपेड और...

नेशनल डेस्क: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भारत में अपनी 5G सेवा की शुरुआत कर दी है। इस नेटवर्क का पहला लाइव कनेक्टिविटी मुंबई में उपलब्ध है और कंपनी ने घोषणा की है कि बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में अप्रैल तक यह सेवा शुरू हो जाएगी। Vi ने 5G के साथ नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स भी पेश किए हैं, जो यूजर्स को तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी का अनुभव देंगे।

Vi के नए 5G प्रीपेड प्लान्स
299 रुपए वाला प्लान
- हर रोज 1GB डेटा
-  28 दिनों की वैलिडिटी

349 रुपए वाला प्लान
- 1.5GB
- 28 दिनों की वैलिडिटी
PunjabKesari
365 रुपए वाला प्लान
- 2GB डेटा प्रतिदिन
-28 दिनों की वैलिडिटी

3,599 रुपए का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान
- हर रोज 2GB डेटा
- 365 दिनों की वैलिडिटी
- अनलिमिटेड 5G डेटा

पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi के नए प्लान्स
 Vi Max 451
- कीमत 451 रुपए
-  50GB डेटा
PunjabKesari
Vi Max 551
- कीमत 551 रुपए  
- 90GB डेटा

 Vi Max 751
- कीमत 751 रुपए
- 150 GB डेटा
PunjabKesari
सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान REDX 1201
- कीमत 1,201 रुपए
- अनलिमिटेड डेटा
-ये सभी प्लान्स, जहां भी कवरेज उपलब्ध है, वहां अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करेंगे।

Vi का 5G ऑफर – एक सीमित समय के लिए
कंपनी ने यह भी बताया कि अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑफर इंट्रोडक्टरी है और यह कुछ समय के लिए ही उपलब्ध रहेगा। इस समय Vi भारत का इकलौता टेलीकॉम ऑपरेटर है जो 2GB से कम डेटा वाले प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा दे रहा है। भारती एयरटेल और जियो जैसे अन्य ऑपरेटर केवल 2GB से ज्यादा डेटा वाले प्लान्स में ही अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!