Edited By Pardeep,Updated: 04 Jan, 2026 10:55 PM

अगर हाईवे पर चलती हुई मौत को देखना हो, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो देख लीजिए। यह वीडियो इतना डरावना है कि इसे देखकर लोगों की सांसें थम जा रही हैं।
नेशनल डेस्कः अगर हाईवे पर चलती हुई मौत को देखना हो, तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो देख लीजिए। यह वीडियो इतना डरावना है कि इसे देखकर लोगों की सांसें थम जा रही हैं। खुला हाईवे, 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार और कार के अंदर बैठा ड्राइवर गहरी नींद में बेसुध। न ब्रेक का होश, न स्टीयरिंग पर पकड़—बस मौत की रफ्तार से आगे बढ़ती एक कार। यह वीडियो सिर्फ डराने वाला नहीं है, बल्कि सड़कों पर हो रही खतरनाक लापरवाही की सच्चाई भी दिखाता है।
तेज रफ्तार कार, ड्राइवर पूरी तरह बेसुध
वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक कार हाईवे पर बेहद तेज गति से चल रही है।
इन हालात को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्राइवर गहरी नींद में है। कार बिना रुके सीधी लाइन में दौड़ती जा रही है और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रक ड्राइवर ने बचाने की भरपूर कोशिश की
इस खतरनाक नजारे को पीछे से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने देखा। जब उसे शक हुआ कि कार ड्राइवर सामान्य नहीं है, तो उसने अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाता है, तेज आवाज में चिल्लाकर ड्राइवर को जगाने की कोशिश करता है और कई बार हेडलाइट फ्लैश करता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इन सबका कार ड्राइवर पर कोई असर नहीं होता। वह लगातार सोता रहता है और कार उसी रफ्तार से आगे बढ़ती रहती है।
सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर्स के तीखे रिएक्शन
यह वीडियो X (पूर्व में ट्विटर) पर @BeniwalRajesh1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर्स बोले: नींद नहीं, नशा लग रहा है
वीडियो पर लोगों के कमेंट काफी सख्त हैं— एक यूजर ने लिखा: “गाड़ी चलाते वक्त नींद आए तो तुरंत गाड़ी रोककर पहले नींद पूरी करें।” दूसरे यूजर ने कहा: “नींद में कम और नशे में ज्यादा लग रहा है।” एक और यूजर ने लिखा: “पक्का शराब पीकर गाड़ी चला रहा है।”
बड़ा सवाल: सड़क पर कितनी सुरक्षित है हमारी जिंदगी?
यह वीडियो एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि हाईवे पर लापरवाही, नींद या नशे में ड्राइविंग कितनी बड़ी जानलेवा गलती हो सकती है। थोड़ी सी लापरवाही न सिर्फ ड्राइवर की, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकती है।