एक असफल कोशिश के बाद गांव के लड़के ने रच दिया इतिहास, 3 दोस्तों संग मिलकर खड़ी कर दी 70000 करोड़ की कंपनी

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 01:19 PM

village boy created history by building a company worth 70000cr with 3 friends

ललित केशरे, जो मध्यप्रदेश के छोटे से गांव लेपा से हैं, ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर Groww की शुरुआत की थी। IIT Bombay से पढ़ाई करने के बाद Flipkart में काम करते हुए उन्होंने निवेश को आसान बनाने का सपना देखा। 2016 में शुरू हुई Groww आज 70 हजार करोड़...

नेशनल डेस्क : शेयर बाजार में निवेश को आसान बनाने की सोच से जन्मी कंपनी Groww आज करोड़ों लोगों के भरोसे का नाम बन चुकी है। कभी निवेश और शेयर खरीद-बिक्री को जटिल मानने वाले लोगों के लिए इस प्लेटफॉर्म ने सबकुछ बेहद आसान बना दिया। इसी सोच के साथ इसकी शुरुआत हुई और आज इसकी वैल्यू करीब 70,000 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है।

छोटे गांव से बड़ी सोच तक

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गांव में जन्मे ललित केशरे ने बचपन में अपने पिता को खेतों में मेहनत करते देखा। वहीं से उन्होंने जीवन के अर्थ और संघर्ष की कीमत समझी। यही अनुभव उनके अंदर बड़ा कुछ करने की प्रेरणा बना।

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: कनाडा की नई पॉलिसी ने तोड़े युवाओं के सपने, भारतीय छात्रों को दिया बड़ा झटका

IIT Bombay से की पढ़ाई

सपनों को हकीकत में बदलने के लिए ललित ने IIT Bombay से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। कॉलेज के दिनों में ही उन्होंने सोचना शुरू किया कि कैसे टेक्नोलॉजी से लोगों की ज़िंदगी आसान बनाई जा सकती है।

करियर की शुरुआत और असफलता से सबक

IIT से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक Eduflix नाम की ऑनलाइन लर्निंग कंपनी शुरू की, लेकिन यह सफल नहीं रही। इसके बाद बढ़ते कर्ज को चुकाने के लिए उन्होंने Flipkart में नौकरी की। वहां उन्होंने Flipkart Marketplace और Flipkart Quick जैसी परियोजनाओं में अहम भूमिका निभाई।

दोस्तों के साथ मिलकर रखी Groww की नींव

साल 2016 में ललित ने अपने तीन दोस्तों - हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल के साथ मिलकर Groww की शुरुआत की। उनका मकसद था, 'निवेश को उतना ही आसान बनाना जितना मोबाइल से फोटो लेना।'” Groww ने शुरुआत में म्यूचुअल फंड से काम शुरू किया, लेकिन धीरे-धीरे यह स्टॉक्स, ETFs, और IPO निवेश तक पहुंच गया। इस प्लेटफॉर्म ने देश के लाखों युवाओं को पहली बार निवेश की दुनिया से जोड़ा।

भारत का नंबर-1 ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म

आज Groww के पास 1.19 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। छोटे शहरों से लेकर मेट्रो तक, हर जगह Groww लोगों की पहली पसंद बन चुका है। कंपनी की पैरेंट फर्म बिलियनब्रेंस गैरेज वेंचर्स लिमिटेड का IPO 4 नवंबर को खुल चुका है, जिसकी कुल वैल्यू 6,632 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

ललित केशरे की नेटवर्थ और पहचान

एक अनुमान के मुताबिक, ललित केशरे की नेटवर्थ करीब 26,000 करोड़ रुपये है। IPO से पहले उन्हें और उनकी टीम को करीब ₹600 करोड़ का इंसेंटिव भी मिला। लेकिन उनका कहना है - 'हम सिर्फ पैसे के लिए नहीं, बल्कि एक ऐसी कंपनी बनाने के लिए काम कर रहे हैं जो 100 साल तक टिकी रहे।' हाल ही में उन्हें TIME Magazine की ‘100 Next 2025’ लिस्ट में भी शामिल किया गया, जो उनकी वैश्विक पहचान को दर्शाता है।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!