8 वर्षों में गांवों की तस्वीर बदली, अब सपना नहीं हकीकत बन रहा है विकास: ग्राम प्रधानों ने CM योगी से साझा की सफलता की कहानियां

Edited By Updated: 27 Sep, 2025 02:45 AM

villages have transformed in 8 years development is no longer a dream

उत्तर प्रदेश के गांव अब विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। विकसित यूपी@2047 संवाद श्रृंखला के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल संवाद में प्रदेश भर के ग्राम प्रधानों ने बताया कि बीते आठ वर्षों में जो पहले सिर्फ सपना लगता था, वह आज जमीनी...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के गांव अब विकास की नई इबारत लिख रहे हैं। विकसित यूपी@2047 संवाद श्रृंखला के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वर्चुअल संवाद में प्रदेश भर के ग्राम प्रधानों ने बताया कि बीते आठ वर्षों में जो पहले सिर्फ सपना लगता था, वह आज जमीनी हकीकत बन चुका है।
PunjabKesari
बता दें कि मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए श्रावस्ती जिले के इकौना ब्लॉक की टड़वा महंत पंचायत के प्रधान शिवकुमार राजभर ने बताया कि योगी सरकार के विकास अभियानों से गांव के हर व्यक्ति को जोड़ा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि सीएम योगी स्वयं उनके गांव दौरे पर आने वाले हैं, जिससे पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल है।

महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की मिसाल
कौशांबी जिले की उखैया खास पंचायत की प्रधान सीमा निर्मल ने स्वयं सहायता समूहों की सफलता साझा करते हुए कहा कि इन समूहों ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है। उन्होंने बताया कि बीसी सखी महिलाओं को बैंकिंग सुविधाएं पहुंचा रही हैं और पंचायत की बैठकें अब महिलाएं खुद संचालित कर रही हैं।

मॉडल गांव बना भरतौल, महिलाओं की बढ़ती भूमिका
बरेली जिले की भरतौल ग्राम पंचायत की प्रधान प्रवेश ने बताया कि उनके गांव में प्रदेश की पहली मॉडल राशन दुकान खुली थी और अब भरतौल को एक मॉडल गांव के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि गांव की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर लगातार अग्रसर हैं।

ऐतिहासिक विरासत और आधुनिक विकास साथ-साथ
अलीगढ़ के गोंडा ब्लॉक की तलेसरा पंचायत के प्रधान गजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके गांव के 13 स्वतंत्रता सेनानियों की याद में स्टेडियम और अमृत सरोवर बने हैं। इसके साथ ही गांव में स्मार्ट क्लास, बैंक्वेट हॉल और ग्राम सचिवालय जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं।

‘विकसित यूपी’ की आधारशिला बनी स्वच्छता व्यवस्था
अयोध्या के सोहावल ब्लॉक की सनाहा पंचायत की प्रधान रीना पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सभी योजनाएं गांव में लागू हैं। उन्होंने कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को विशेष रूप से उल्लेखनीय बताया, जिसे मुख्यमंत्री ने ‘विकसित यूपी की ठोस नींव’ कहा।

मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायतें
बांदा जिले की दुरेड़ी पंचायत के प्रधान देवीदयाल सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत को मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के तहत 36 लाख रुपये मिले हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत के आठों स्कूलों में स्मार्ट क्लास चल रहे हैं और ‘अर्थशक्ति, जीवनशक्ति, सृजनशक्ति’ को लेकर गांव में लगातार काम हो रहा है।

भवालखेड़ा को दो बार मिला पुरस्कार
शाहजहांपुर जिले की भवालखेड़ा पंचायत के प्रधान जय प्रकाश ने जानकारी दी कि उनके गांव को दो बार मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों ने गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है, जिसमें स्थानीय विधायक व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की बड़ी भूमिका रही है।

7700 की आबादी वाले गांव में सभी सुविधाएं
रामपुर के चमरौआ ब्लॉक की कोयला पंचायत के प्रधान भूकन लाल ने बताया कि उनकी पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इंटर कॉलेज, बैंक, डाकघर और पुस्तकालय जैसी सुविधाएं हैं। उन्होंने बताया कि गांव में प्रभावी कूड़ा संग्रहण व निस्तारण प्रणाली काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों की भूमिका की सराहना की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद के दौरान सभी ग्राम प्रधानों की सक्रियता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि यही जागरूक नेतृत्व ‘विकसित यूपी@2047’ के लक्ष्य को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि गांवों की भागीदारी के बिना प्रदेश के समग्र विकास की कल्पना अधूरी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!