'वोट चोरी' करने वालों की नजर अब बिहार पर, युवा और 'जेन जेड' साजिश को नाकाम करें: राहुल

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 01:46 AM

vote stealers now eye bihar youth and gen z should foil the conspiracy

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को दावा किया कि विभिन्न राज्यों में "वोट चोरी" करने वालों की नजर अब बिहार पर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के युवाओं और 'जेन जेड' का...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को दावा किया कि विभिन्न राज्यों में "वोट चोरी" करने वालों की नजर अब बिहार पर है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बिहार के युवाओं और 'जेन जेड' का आह्वान किया कि वो इस साजिश को नाकाम करें। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और निर्वाचन आयोग द्वारा ‘‘भारतीय लोकतंत्र की हत्या'' करने के लिए ‘‘वोट चोरी' की जो व्यवस्था विकसित की गई है, उसका उपयोग बिहार विधानसभा चुनाव में भी किया जाएगा।

राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा, "मेरे युवा साथियो, मेरे जेन जेड भाइयो और बहनो, कल का दिन सिर्फ़ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है।" उन्होंने कहा, "आपमें से कई पहली बार वोट डालने जा रहे हैं। यह सिर्फ़ आपका अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।" उनका कहना है, "आपने देखा, हरियाणा में किस तरह भयंकर वोट चोरी का खेल खेला गया। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ - हर जगह इन लोगों ने जनता की आवाज दबाने की कोशिश की। अब इनकी नजर बिहार पर है, आपके वोट पर, आपके भविष्य पर।"

राहुल गांधी ने कहा, "कल बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्र पहुंचिए, महागठबंधन के अपने प्रत्याशी को वोट दीजिए। बूथ पर हो रही हर साजिश, हर हेरफेर पर सतर्क रहिए - लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, जागरूक जनता होती है।" उन्होंने कहा, "बिहार का भविष्य आपके हाथ में है -“वोट चोरी, सरकार चोरी” की इस साजिश को हराइए। सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए, अपने वोट से लोकतंत्र को बचाइए, बिहार को जगाइए।" राहुल गांधी ने संवादाता सम्मेलन में दावा किया, ‘‘हमारे सामने यह स्पष्ट है कि ‘वोट चोरी' अब एक व्यवस्था बन गयी है।

यह औद्योगिकीकरण का रूप ले चुका है और इसका उपयोग किसी भी राज्य में किया जा सकता है। इसका उपयोग बिहार में होने जा रहा है और मुझे विश्वास है कि बिहार चुनाव के बाद हमें वही रिकॉर्ड मिलेंगे।'' उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘एक देशभक्त भारतीय के रूप में यह मेरा कर्तव्य है और विपक्ष के नेता के रूप में मेरी भूमिका आपको हकीकत की उस दुनिया से अवगत कराना है जिसमें आप रह रहे हैं। विपक्ष कैसे आगे बढ़ता है, हम उस पर समन्वय के साथ मिलकर काम करेंगे।'

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!