Edited By Monika Jamwal,Updated: 29 Jun, 2020 06:37 PM

बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। शहर की मुख्य सडक़ों किनारे बने नालों में कम बल्कि सडक़ों पर पानी ज्यादा बहता दिखाई दिया।
कठुआ : बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी रही। शहर की मुख्य सडक़ों किनारे बने नालों में कम बल्कि सडक़ों पर पानी ज्यादा बहता दिखाई दिया। यही नहीं कई स्थानों पर तो लोगों ने निर्माण सामग्री संबंधी मेटेरियल सडक़ों किनारे रखे थे जिससे भी आवाजाही करने में परेशानी हुई। गल्र्स हायर सेकेंडरी चौक के अलावा मुख्य बाजार में जलभराव की स्थिति बनी रही। जिससे बाजार के दुकानदारों सहित बाद में आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने नगर परिषद से गुहार लगाते हुए कहा कि वे पानी की निकासी को लेकर प्रबंध करें ताकि बारिश के दौरान जलभराव न हो। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति रहेगी तो भारी बरसात में उनकी परेशानियां बढ़ेगी।