Edited By Ramkesh,Updated: 26 Sep, 2025 01:09 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने करीब 3.95 लाख विद्यार्थियों से अधिक विद्यार्थियों को ₹89.96 करोड़ की धनराशि हस्तांतरण की। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र में छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने करीब 3.95 लाख विद्यार्थियों से अधिक विद्यार्थियों को ₹89.96 करोड़ की धनराशि हस्तांतरण की। उन्होंने छात्रवृत्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बंटना नहीं है, हम एकजुट रहकर बेहतर शिक्षा के लिए हर छात्र को स्कूल तक पहुंचाना है।
पहले चरण में लगभग 3 लाख 96 हजार छात्रों को मिला लाभ
पहले चरण में लगभग 3 लाख 96 हजार से अधिक छात्रों को इसका फायदा मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में खुद डेढ़ हजार लाभार्थियों को छात्रवृत्ति किया।
सात सितंबर तक आए आवेदनों को पहले चरण में मिली छात्रवृत्ति
बता दें कि यह पहली बार होगा, जब छात्रों को सितंबर में छात्रवृत्ति मिलेगी। इससे पहले उन्हें दिसंबर महीने में छात्रवृत्ति मिलती थी। पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और समाज कल्याण की छात्रवृत्ति योजनाओं में एकरूपता के लिए तीनों विभाग मिलकर योजना बना रहे हैं। यही वजह है कि इसको लेकर फैसला बदला गया है। इसके तहत चालू सत्र में छात्रवृत्ति योजना में पूर्वदशम (कक्षा नौ-10) और दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के लिए सात सितंबर तक आए आवेदनों को शामिल किया गया है।
शेष विद्यार्थियों को द्वितीय चरण में मिलेगी छात्रवृत्ति
पहले चरण में जिन 3.95 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिला है उनमें पिछड़ा वर्ग के 2,60646 विद्यार्थी शामिल हैं, जबकि शेष विद्यार्थी अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक और गरीब सर्वण श्रेणी है। इसके अलावा द्वितीय चरण में 31 दिसंबर तक शेष विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। प्रथम चरण के छूटे हुए छात्रों को भी द्वितीय चरण में शामिल किया जाएगा।