Black Bras Breast Cancer: कैंसर फैलाती है काली ब्रा? मेडिकल साइंस ने किया बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 23 Jul, 2025 03:08 PM

wearing underwire tight bra breast cancer black bras breast tissue cancer

हाल ही में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि काली रंग की ब्रा पहनने से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। कुछ लोग इसे लेकर घबरा गए हैं, जबकि कई इसे अफवाह मानकर अनदेखा कर रहे हैं।...

नेशनल डेस्क: हाल ही में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि काली रंग की ब्रा पहनने से महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। कुछ लोग इसे लेकर घबरा गए हैं, जबकि कई इसे अफवाह मानकर अनदेखा कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या इस दावे में कोई सच्चाई है या यह सिर्फ एक भ्रामक मिथक है? चलिए, इस पर वैज्ञानिक नजरिए से बात करते हैं।

  काली ब्रा और कैंसर का कनेक्शन – कहां से फैली ये बात?
इंटरनेट पर बीते कुछ वर्षों में कई बार यह दावा किया गया कि काली, खासकर अंडरवायर या टाइट ब्रा पहनने से शरीर में अधिक गर्मी पैदा होती है, जिससे स्किन को नुकसान हो सकता है और यह ब्रेस्ट कैंसर को जन्म दे सकता है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि काले रंग की ब्रा सूर्य की किरणों को ज्यादा सोखती है, जिससे स्तन टिश्यू में गर्मी बढ़ती है और कैंसर की संभावना होती है।

लेकिन क्या यह सच है? या फिर यह सिर्फ एक डर फैलाने वाली भ्रामक जानकारी है?

क्या कहती है वैज्ञानिक रिसर्च?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और Cancer Research UK जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की रिपोर्टों के अनुसार, अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है जो यह साबित करे कि ब्रा का रंग, विशेष रूप से काला, ब्रेस्ट कैंसर का कारण बनता है।

2014 में फ्रेड हचिंसन कैंसर रिसर्च सेंटर (सीएटल) द्वारा 1,500 महिलाओं पर की गई एक स्टडी में ब्रा पहनने के समय, टाइटनेस, रंग और कप के प्रकार का कैंसर के खतरे से कोई संबंध नहीं पाया गया।

2023 और 2024 की नई रिपोर्ट्स ने भी यह स्पष्ट किया है कि ब्रेस्ट कैंसर के मुख्य कारणों में शामिल हैं:

BRCA1 और BRCA2 जैसे जीन में म्यूटेशन
-पारिवारिक इतिहास
-हार्मोनल असंतुलन
-मोटापा
-धूम्रपान और शराब का सेवन
-अत्यधिक रेडिएशन एक्सपोजर
-ब्रा का रंग या उसका टाइट होना इनमें से कहीं भी नहीं आता।

डॉक्टर्स का क्या कहना है?
वहीं दिल्ली के एक्सपर्ट चिकित्सक  जो 20 वर्षों से ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, साफ तौर पर कहते हैं कि यह दावा पूरी तरह से अवैज्ञानिक और भ्रामक है। उनका कहना है, काली ब्रा से कैंसर का कोई लेना-देना नहीं है। यह एक मिथक है जो सोशल मीडिया की गलत सूचनाओं से फैल रहा है। हां, बहुत टाइट ब्रा से स्किन में रैश या जलन जरूर हो सकती है, लेकिन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी इससे नहीं होती। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!