बहुत जल्द बदलेगा WhatsApp कॉलिंग का तरीका, आ रहे हैं चार नए फीचर्स

Edited By Updated: 13 Dec, 2024 12:12 PM

whatsapp calling method will change very soon four new features are coming

अब वॉट्सऐप पर आपका कॉलिंग का तरीका बदल जाएगा, क्योंकि बहुत जल्द इस एप पर चार नए फीचर्स लॉन्च होने वाले हैं। वॉट्सऐप, जो कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, अब Meta द्वारा नए अपडेट्स के साथ और भी सुविधाजनक...

नेशनल डेस्क: अब वॉट्सऐप पर आपका कॉलिंग का तरीका बदल जाएगा, क्योंकि बहुत जल्द इस एप पर चार नए फीचर्स लॉन्च होने वाले हैं। वॉट्सऐप, जो कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, अब Meta द्वारा नए अपडेट्स के साथ और भी सुविधाजनक बन गया है।

कंपनी ने बताया कि वॉट्सऐप पर हर दिन दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा कॉल्स की जाती हैं। सर्दी की छुट्टियों से पहले, वॉट्सऐप ने अपने मोबाइल और डेस्कटॉप वर्जन के लिए नए फीचर्स जोड़े हैं, जो खासतौर पर वीडियो और वॉयस कॉलिंग के अनुभव को बेहतर बनाएंगे।

WhatsApp ग्रुप कॉलिंग में जुड़ेगा नया फीचर-  

अब आपको WhatsApp ग्रुप कॉलिंग में एक नया ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर से अब आप चुन सकेंगे कि ग्रुप में आपको कौन से लोग शामिल करने हैं।  

PunjabKesari

कम से कम लोगों को परेशान करें-

इस नए फीचर के चलते, आप अपनी कॉल को केवल उन लोगों तक सीमित कर सकेंगे जिनसे आप बात करना चाहते हैं। इसका फायदा यह होगा कि कॉल से अन्य ग्रुप में शामिल लोग परेशान नहीं होंगे।

फिल्टर का भी मिलेगा ऑप्शन-

इसी के साथ अब WhatsApp Call पर आपको 10 इफेक्ट्स का ऑप्शन nanz मिलेगा। इसमें आप कई तरह के फिल्टर यूज कर पाएंगे। इसी के साथ आपको WhatsApp डेस्कटॉप पर आपको कॉलिंग टैब मिलेगा।

PunjabKesari

बेहतर वीडियो क्वालिटी का अनुभव-

वॉट्सऐप कॉलिंग में अब आपको बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी। यह अपडेट वीडियो कॉल्स को और भी स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाला बनाएगा, जिससे आपकी बातचीत का अनुभव बेहतर होगा।

1:1 रेशियो में कॉलिंग का विकल्प-

इसके अलावा, अब आप 1:1 रेशियो में कॉल कर सकेंगे, जो वीडियो कॉलिंग को और भी आसान और स्पष्ट बनाएगा। इस बदलाव से व्यक्तिगत कॉल्स का अनुभव और बेहतर होगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!