Whatsapp's New Feature: अब चैटिंग हुई और भी मजेदार, आ गया नया फीचर, जानें क्या है इसमें खास?

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 11:16 AM

whatsapp introduces new feature now send messages with video notes

WhatsApp ने अपने करोड़ों यूज़र्स के लिए एक धमाकेदार नया फीचर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है वीडियो नोट्स। यह फीचर बिल्कुल वॉइस नोट की तरह काम करता है लेकिन इसमें आप 60 सेकंड तक का छोटा वीडियो संदेश सीधे चैट में भेज सकते हैं। यह खास तौर पर दुर्गा...

नेशनल डेस्क। WhatsApp ने अपने करोड़ों यूज़र्स के लिए एक धमाकेदार नया फीचर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है वीडियो नोट्स। यह फीचर बिल्कुल वॉइस नोट की तरह काम करता है लेकिन इसमें आप 60 सेकंड तक का छोटा वीडियो संदेश सीधे चैट में भेज सकते हैं। यह खास तौर पर दुर्गा पूजा, नवरात्रि या दिवाली जैसे त्योहारों पर दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं भेजने के लिए बेहद काम आएगा।

वीडियो नोट्स क्या है और क्यों है यह खास?

यह फीचर WhatsApp चैटिंग को और भी मज़ेदार और इंटरैक्टिव बना देता है। अब आप सिर्फ अपनी आवाज़ नहीं बल्कि अपनी भावनाएं और एक्सप्रेशन्स भी सीधे दिखा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप अपनी बात करते हुए किसी जगह का छोटा सा वीडियो दिखा सकते हैं या फिर सिर्फ एक 'थैंक यू' नोट को और भी पर्सनल बना सकते हैं।

PunjabKesari

यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है यानी आपके वीडियो संदेश पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

PunjabKesari

वीडियो नोट कैसे भेजें?

वीडियो नोट भेजना उतना ही आसान है जितना वॉइस नोट।

एंड्रॉइड पर ऐसे भेजें:

सबसे पहले अपने WhatsApp ऐप को लेटेस्ट वर्ज़न में अपडेट करें।

ऐप खोलें और उस चैट पर जाएं जिसे वीडियो नोट भेजना है।

यह भी पढ़ें: Dubai Burj Khalifa: क्या आप भी बुर्ज खलीफा पर वीडियो चलाना चाहते हैं तो जान लें कितना है खर्चा और क्या है पूरा नियम?

स्क्रीन के नीचे दिए गए कैमरा आइकन पर टैप करें। यह आइकन माइक आइकन की जगह लेगा।

अब आइकन को दबाकर रखें और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू करें। डिफॉल्ट रूप से फ्रंट कैमरा एक्टिव होगा।

60 सेकंड तक का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद, उंगली छोड़ें और फिर सेंड बटन दबाएं।

PunjabKesari

आईफोन पर ऐसे भेजें:

एंड्रॉइड की तरह ही सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करें।

उस चैट को खोलें जिसमें वीडियो नोट भेजना है।

PunjabKesari

कैमरा आइकन पर टैप करें और उसे दबाकर रखें। आप उंगली को ऊपर की तरफ स्लाइड करके हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक भी कर सकते हैं।

अपना वीडियो संदेश रिकॉर्ड करें और फिर सेंड पर टैप करें।

यह नया फीचर अब WhatsApp पर चैटिंग के अंदाज़ को पूरी तरह से बदल देगा और इसे और भी ज़्यादा पर्सनल बना देगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!