WhatsApp का नया AI फीचर लॉन्च, अब मैसेज पढ़ना होगा और भी आसान

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 05:31 PM

whatsapp s new ai feature launched now reading messages will be even easier

आप भी अगर उन लोगों में से हैं जो दिनभर की भागदौड़ में WhatsApp के ढेरों मैसेज पढ़ने से चूक जाते हैं या ग्रुप नोटिफिकेशन में उलझन में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। WhatsApp ने एक नया और स्मार्ट AI फीचर पेश किया है जिसका नाम है AI...

नेशनल डेस्क : आप भी अगर उन लोगों में से हैं जो दिनभर की भागदौड़ में WhatsApp के ढेरों मैसेज पढ़ने से चूक जाते हैं या ग्रुप नोटिफिकेशन में उलझन में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। WhatsApp ने एक नया और स्मार्ट AI फीचर पेश किया है जिसका नाम है AI Summarize।

क्या है AI Summarize फीचर?

WhatsApp का यह नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फीचर आपके सभी अनरीड (UnRead) मैसेज का संक्षिप्त और आसान सारांश बनाता है। यानी अब हर एक मैसेज को खोलने की जरूरत नहीं, एक नजर में ही समझ जाएंगे कि बात क्या हो रही है।

किन मैसेज पर करेगा काम?

यह फीचर ग्रुप चैट और पर्सनल दोनों तरह के मैसेज पर काम करेगा। चाहे ऑफिस का जरूरी अपडेट हो या दोस्तों की मजेदार बातें, सब कुछ अब एक छोटे-से सारांश में आपके सामने होगा।

क्या मिलेगा यूजर को?

  • सभी अनरीड मैसेज की झलक एक लिस्ट या बुलेट फॉर्म में
  • ये सुझाव भी मिलेगा कि कौन-से मैसेज अभी पढ़ने जरूरी हैं
  • समय की बचत और बेहतर प्राथमिकता तय करने में मदद
  • किसी भी मैसेज को खोले बिना जरूरी जानकारी जानने का तरीका

प्राइवेसी की पूरी गारंटी

WhatsApp ने साफ किया है कि इस AI फीचर के बावजूद यूजर की प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होगा। यह फीचर Private Processing तकनीक पर आधारित है, जो पूरी प्रोसेसिंग को Trusted Execution Environment (TEE) में करता है। इसका मतलब है कि आपका डाटा पूरी तरह से आपके नियंत्रण में और सुरक्षित रहेगा।

कहां मिलेगा ये फीचर?

  • फिलहाल यह फीचर अमेरिका में चुनिंदा यूजर्स के लिए शुरू किया गया है
  • यह अभी केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है
  • जल्द ही यह फीचर अन्य भाषाओं और देशों में भी रोलआउट किया जाएगा

कब और कैसे दिखेगा?

जब यह फीचर आपके WhatsApp में उपलब्ध होगा, तो चैट सेक्शन में ही आपको सभी अनरीड मैसेज का एक छोटा सारांश दिखाई देगा। इससे हर जरूरी जानकारी तक तुरंत पहुंचना आसान हो जाएगा।

क्यों है यह फीचर खास?

आजकल बहुत से लोग काम की व्यस्तता या मैसेज की अधिकता के कारण जरूरी जानकारी मिस कर देते हैं। ऐसे में यह नया AI Summarize फीचर उन सभी के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है जो रोजाना सैकड़ों मैसेज पढ़ने से परेशान रहते हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!