इलेक्शन डायरी: ...जब हरियाणा में भजन लाल ने रातों-रात पूरी सरकार का दल-बदल करवाया

Edited By Pardeep,Updated: 18 May, 2019 09:06 AM

when bhajan lal changed the party s entire government overnight in haryana

आजादी के बाद देश की सियासत ने दल-बदली के कई किस्से देखे हैं लेकिन जो किस्से हरियाणा में सामने आए उन्हें देखकर बड़े-बड़े सियासी पंडितों के आकलन धरे के धरे रह गए। चाहे किस्सा ‘आया राम गया राम’ का हो या भजन लाल का। हरियाणा की सियासत ने दल-बदली में नए...

इलेक्शन डेस्क: आजादी के बाद देश की सियासत ने दल-बदली के कई किस्से देखे हैं लेकिन जो किस्से हरियाणा में सामने आए उन्हें देखकर बड़े-बड़े सियासी पंडितों के आकलन धरे के धरे रह गए। चाहे किस्सा ‘आया राम गया राम’ का हो या भजन लाल का। हरियाणा की सियासत ने दल-बदली में नए आयाम स्थापित किए हैं। देश में आपातकाल के बाद जब चुनाव हुए तो हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी हुआ। 
PunjabKesari
इसमें कांग्रेस 3 सीटों पर सिमट गई और जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई। देवी लाल 21 जून 1977 को राज्य के मुख्यमंत्री बने लेकिन 2 साल बाद ही उन्हें कुर्सी से हटना पड़ा और 22 जून 1979 को भजन लाल राज्य के मुख्यमंत्री बन गए। इस बीच 1980 में लोकसभा के चुनाव हुए तो इंदिरा गांधी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आईं और राज्यों की गैर-कांग्रेसी सरकारों को भंग करने का सिलसिला शुरू हो गया।
PunjabKesari
हरियाणा के मुख्यमंत्री भजन लाल को जब राज्य की सरकार भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की भनक लगी तो उन्होंने रातों-रात अपने समर्थक विधायकों की दल-बदली करवा कर प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समक्ष पेश कर दिया। देश में यह पहला मौका था जब पूरी की पूरी सरकार का दल-बदल हो गया। मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट कांग्रेस में शामिल हो गई और बैठे-बिठाए हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी और भजन लाल 22 जून 1980 से 5 जुलाई 1985 तक कांग्रेस के सी.एम. रहे। उसके बाद कांग्रेस चुनाव जीती और बंसी लाल राज्य के सी.एम. बने।   

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!