Edited By Mansa Devi,Updated: 28 May, 2025 04:18 PM

सिंगापुर में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता संजय झा ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता जरूरी है और सिंगापुर इस संघर्ष में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पाकिस्तान की नीतियों की कड़ी आलोचना की और कहा...
नेशनल डेस्क: सिंगापुर में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता संजय झा ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता जरूरी है और सिंगापुर इस संघर्ष में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली पाकिस्तान की नीतियों की कड़ी आलोचना की और कहा कि भारत आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
संजय झा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारत द्वारा रात के समय कार्रवाई करने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि रात का समय इसलिए चुना गया ताकि ऑपरेशन के दौरान आम नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाना था। संजय झा की अगुवाई में सिंगापुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत की। इस टीम में भाजपा, तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई(एम) सहित कई अन्य दलों के सांसद शामिल थे।