भारत की सबसे महंगी फिल्म में होगी ये हॉलीवुड एक्ट्रेस? फीस सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 10:57 PM

will this hollywood actress star in india s most expensive film

हाल ही में मीडिया में खबर चल रही है कि हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) को बॉलीवुड की एक बहुत बड़े बजट की फिल्म के लिए ₹530 करोड़ से भी ज़्यादा की रकम का ऑफर मिला है।

नेशनल डेस्कः हाल ही में मीडिया में खबर चल रही है कि हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी (Sydney Sweeney) को बॉलीवुड की एक बहुत बड़े बजट की फिल्म के लिए ₹530 करोड़ से भी ज़्यादा की रकम का ऑफर मिला है। इस खबर ने काफी चर्चा बटोरी है, लेकिन साथ ही कुछ हिस्सों में शंका भी बनी हुई है।

PunjabKesari
 रिपोर्ट्स में क्या लिखा है?

The Sun और कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिडनी को £45 मिलियन यानी लगभग ₹530 करोड़ का एक पैकेज ऑफर हुआ है। 

PunjabKesari
कितनी विश्वसनीय है यह खबर?

इन रिपोर्ट्स में ज्यादातर जानकारी स्वर‑स्रोतों (The Sun और अन्य tabloids / अंग्रेजी मनोरंजन मीडिया) पर आधारित है। अभी तक सिडनी स्वीनी द्वारा या फिल्म प्रोडक्शन कंपनी द्वारा कोई आधिकारिक पुष्टिकरण नहीं आया है। ऐसी खबरें अक्सर बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जाती हैं या अनुमान पर आधारित होती हैं जब किसी बड़े स्टार और बड़े प्रोजेक्ट को जोड़कर सुर्ख़ियां बनानी हों।रुपये‑पौंड के लेन‑देन, कर‑नेटवर्क, विदेशी कलाकारों की फीस और स्पॉन्सरशिप आदि में बहुत सी कानूनी व आर्थिक जटिलताएं होती हैं — वास्तव में इतनी बड़ी राशि देने का ऑफर करना आसान नहीं है।

PunjabKesari
सिडनी स्वीनी का करियर और क्यों हो रहा है ये ऑफर

सिडनी स्वीनी को Euphoria, The White Lotus, और हाल ही में Christy जैसे शो/फिल्मों में उनके अभिनय से खूब पहचान मिली है। उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग अच्छी है और भारत सहित कई देशों में उनकी लोकप्रियता है। बॉलीवुड और ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री के बीच क्रॉस‑कल्चरल कोऑपरेशन बढ़ रहा है — विदेशी सितारों को भारतीय फिल्मों में लेना, अंतरराष्ट्रीय लोकेशंस में शूट करना आदि ट्रेंड है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!