Edited By Rahul Rana,Updated: 03 Sep, 2025 07:58 PM

कर्नाटक की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में एक पीजी में देर रात एक युवती का यौन उत्पीड़न किया गया। 29 अगस्त की सुबह एक नकाबपोश व्यक्ति ने पीजी में घुसकर युवती के हाथ-पैर बांध दिए, उसके साथ मारपीट की और यौन उत्पीड़न किया। आरोपी अलमारी से 2,500 रुपये लेकर...
नेशनल डेस्कः कर्नाटक की सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है। महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाने वाले एक पीजी में घुसकर एक नकाबपोश व्यक्ति ने एक युवती का यौन उत्पीड़न किया, उसके साथ मारपीट की और पैसे लेकर फरार हो गया। यह चौंकाने वाली घटना 29 अगस्त की सुबह सुड्डागुंटेपल्या पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है, लेकिन इस घटना ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह घटना 29 अगस्त की सुबह लगभग 3 बजे की है। एक नकाबपोश व्यक्ति पीजी में घुसा और एक युवती के कमरे में चला गया। युवती को लगा कि उसकी रूममेट होगी, इसलिए वह सोती रही। आरोपी ने कमरे का दरवाज़ा बंद किया और फिर युवती के हाथ-पैर बांध दिए। जब युवती को इस बात का एहसास हुआ तो उसने विरोध किया और चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद, आरोपी ने अलमारी से 2,500 रुपये निकाले और फरार हो गया।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। युवती ने सुड्डागुंटेपल्या पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह सवाल अब भी बना हुआ है कि आरोपी इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद पीजी के अंदर कैसे घुस पाया। गौरतलब है कि हाल ही में इसी सुड्डागुंटेपल्या इलाके में एक और युवक ने एक युवती का यौन उत्पीड़न किया था, और वह भी अभी तक फरार है।