'25 साल की लड़कियां जब घर में आती हैं तो...', कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के इस बयान पर मचा हंगामा, महिला अधिवक्ताओं ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Edited By Updated: 25 Jul, 2025 01:36 PM

women lawyers file complaint against vrindavan preacher aniruddhacharya

मथुरा में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक और शर्मनाक टिप्पणी करने का आरोप है। उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मंच से महिलाओं के खिलाफ बयान...

नेशनल डेस्क : मथुरा में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक और शर्मनाक टिप्पणी करने का आरोप है। उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मंच से महिलाओं के खिलाफ बयान दिया था। इस बयान को लेकर महिला अधिवक्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है और मथुरा SSP से शिकायत दर्ज कराई है।

क्या कहा था अनिरुद्धाचार्य ने?

वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के पीठाधीश्वर अनिरुद्धाचार्य ने अपने प्रवचन के दौरान कहा था, 'पहले 14 साल की उम्र में शादी हो जाती थी, तो लड़कियां परिवार में घुल-मिल जाती थीं। लेकिन अब 25 साल की लड़कियां जब घर में आती हैं, तो कहीं न कहीं मुंह मार चुकी होती हैं।' यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताया।

महिला अधिवक्ताओं ने की शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग

इस बयान को लेकर मथुरा की महिला अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है। उन्होंने मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार से मिलकर लिखित शिकायत दी और अनिरुद्धाचार्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। महिला अधिवक्ताओं ने गुरुवार को बैठक भी की और आगे विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

विवादों से पुराना नाता

अनिरुद्धाचार्य पहले भी विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। वे भगवान और महिलाओं पर कई बार आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं। Bar Association ने भी महिला अधिवक्ताओं का समर्थन किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा, 'यह बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान है। हम इसका विरोध करते हैं और ऐसे संतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।'

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!