Delhi Car Blast: लाल किले के पास धमाके पर दुनियाभर से संवेदनाएं, जापान-ब्रिटेन समेत इन देशों ने जताया दुख

Edited By Updated: 11 Nov, 2025 06:24 AM

worldwide condolences over the blast near red fort

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार विस्फोट ने न केवल भारत बल्कि दुनिया भर को झकझोर दिया है। घटना में कई जानें जाने और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने के बाद वैश्विक स्तर पर शोक और एकजुटता के संदेश आने शुरू हो गए हैं।

नेशनल डेस्कः दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण कार विस्फोट ने न केवल भारत बल्कि दुनिया भर को झकझोर दिया है। धमाके में कई जानें जाने और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने के बाद वैश्विक स्तर पर शोक और एकजुटता के संदेश आने शुरू हो गए हैं। विभिन्न देशों के राजदूतों, नेताओं और दूतावासों ने भारतीय जनता और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है।

जापान की संवेदनाएं

भारत में जापान के राजदूत ओनो केइची ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली विस्फोट की खबर बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने संदेश में कहा: “दिल्ली विस्फोट में हुई दुखद मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।” जापान ने इसे मानवीय त्रासदी बताया और भारत के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया।

PunjabKesari
अर्जेंटीना की प्रतिक्रिया

अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउसिनो ने भारतीय जनता और सरकार के प्रति अपनी संवेदना जताई। उन्होंने कहा, “हम लाल किला विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ हैं।” अर्जेंटीना सरकार ने इस घटना को निंदनीय और अत्यंत दुखद बताया।

ब्रिटेन ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन ने शोक व्यक्त करते हुए एक ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी की। उनका बयान, “मेरी संवेदनाएं दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं।” यूके सरकार ने ब्रिटिश नागरिकों को दिल्ली में सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूरी रखने की सलाह दी है।

PunjabKesari
ईरान ने भी व्यक्त किया दुख

भारत में ईरान इस्लामी गणराज्य के दूतावास ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली में हुए कार विस्फोट में कई भारतीय नागरिकों की मृत्यु और घायल होने पर हमें गहरा दुख है। हम भारत सरकार और जनता के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।”
ईरान ने कहा कि वह भारत के साथ ऐक्य और संवेदना के साथ खड़ा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!