Edited By Pardeep,Updated: 25 Jun, 2025 06:36 AM

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब सदस्यों को अपने PF खाते से UPI और ATM डेबिट कार्ड के माध्यम से राशि निकालने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके लिए केवल उनकी बैंक शाखा EPF खाते से लिंक करनी होगी। सरकार इस दिशा में EPFO 3.0 प्रणाली विकसित कर रही है,...
नेशनल डेस्कः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अब सदस्यों को अपने PF खाते से UPI और ATM डेबिट कार्ड के माध्यम से राशि निकालने की सुविधा प्रदान करेगा। इसके लिए केवल उनकी बैंक शाखा EPF खाते से लिंक करनी होगी। सरकार इस दिशा में EPFO 3.0 प्रणाली विकसित कर रही है, जिसमें EPF का एक हिस्सा रोक दिया जाएगा और बाकी हिस्सा तुरंत संबंधित माध्यमों से निकाला जा सकता है।
ऑटोमेटेड क्लेम और निकासी सीमा
-
EPFO का ऑटो-सेटलमेंट मोड अब तक 1 लाख रुपए तक निकासी की सुविधा देता था; इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक किया गया है ।
-
यह सुविधा बीमारी, शिक्षा, विवाह और घर खरीद जैसे उद्देश्यों के लिए उपलब्ध है।
-
अब तीन कार्य दिवसों के भीतर यह राशि बिना किसी मानव हस्तक्षेप के स्वीकृत होती है, जो पहले सप्ताहों लगते थे।
बदलाव का क्रम और समयरेखा
-
मार्च 2025 में श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कहा कि मई–जून तक UPI और ATM आधारित निकासी शुरू हो जाएगी, जिसमें शुरुआत में 1 लाख रुपए की सीमा होगी ।
-
फिर जून 2025 से UPI सुविधा को EPFO 3.0 में रोल आउट कर दिया गया है, ताकि तत्काल निकासी संभव हो सके।
कैसे काम करेगा सिस्टम?
-
EPF खाता UAN के तहत सदस्य के बैंक खाते और UPI वॉलेट से लिंक होगा।
-
UPI इंटरफेस पर EPF बैलेंस दिखेगा और 1 लाख रुपए तक का क्लेम मिनटों में स्वीकृत हो सकेगा।
-
ATM डेबिट कार्ड भी जारी होगा, जिससे ATM से निकासी की सुविधा मिलेगी ।
- 1 से 5 लाख रुपए तक राशि के लिए भी ऑटो-सेटलमेंट नीतियां लागू होंगी।
प्रक्रियात्मक समय में कमी
-
पहले PF निकासी में दस्तावेज जमा से लेकर मंज़ूरी तक कई दिन या सप्ताह लगते थे।
-
अब 3 दिनों (या मिनटों/घंटों में) में इलेक्ट्रॉनिक सेटलमेंट हो जाएगा, जिससे सदस्यों को मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थितियों में तुरंत सहायता मिलेगी।
सॉफ्टवेयर और टेस्टिंग चुनौती