Edited By Radhika,Updated: 19 Feb, 2024 12:13 PM

भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हार्ट अटैक आज के समय में सामान्य हो गया है। कई बार ऐसी खबरें सामने आई है कि जहां अचानक काम के दौरान व्यक्तियों को अटैक आया है। हाल ही में इंदौर में चलती बाइक पर एक युवक को हार्ट अटैक आ गया।
नेशनल डेस्क: भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हार्ट अटैक आज के समय में सामान्य हो गया है। कई बार ऐसी खबरें सामने आई है कि जहां अचानक काम के दौरान व्यक्तियों को अटैक आया है। हाल ही में इंदौर में चलती बाइक पर एक युवक को हार्ट अटैक आ गया। घटना के समय युवक अपने भाई के साथ घर का सामान लेने जा रहा था।
बताया जा रहा है कि युवक का नाम राहुल है और उसकी उम्र 26 वर्ष की है। राहुल बीते शनिवार अपने भाई के साथ घर का सामान लेने जा रहा था। रास्ते में सीने में दर्द उठा और इसके बाद वह चलती बाइक से नीचे गिर गया। इसके बाद लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। राहुल ने दो दिन पहले अपनी डेढ़ साल की का मुंडन कराया था। पेशे से वह इलेक्ट्रिशियन था।
पिछले समय में ऐसा देखा गया है कि कम उम्र में हार्ट अटैक आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस पर विशेषज्ञों का कहना है कि अनियमित दिनचर्या, अनहेल्दी भोजन, जंक फूड, नींद की कमी, तनाव को इसका प्रमुख कारण हैं।