JEE Mains मार्च सत्र के परिणाम घोषित, 13 परीक्षार्थियों ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक

Edited By rajesh kumar,Updated: 25 Mar, 2021 12:33 PM

results of the march session of jee mains declared

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गए हैं, जिनमें 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

एजुकेशन डेस्क: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने कहा कि इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिये गए हैं, जिनमें 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

JEE Main March Result Declared check through direct link - JEE Main March  Result 2021: JEE Main March session exam results released, check with  direct link - NewsBust.in
इन अभ्यर्थियों को मिले 100 फीसदी अंक 
सौ प्रतिशत अंक लाने वालों में दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा तथा काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल तथा जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट तथा बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं।

JEE Main Result 2021 for March exam declared, 13 candidates score 100  percentile
मार्च में हुई थी जेईई मेन की परीक्षा
बता दें किं, जेईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 15 मार्च से लेकर 18 मार्च के बीच हुई थी। कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने इसके लिये पंजीकरण कराया था। मार्च सत्र का परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

JEE Main Result 2021: Results for March session announced Know How to Check  Result Here
जानें कब होगी अप्रैल सत्र की परीक्षा
जेईई मेन 2021 अप्रैल सत्र के लिए आवेदन विंडो को अभी ओपन नहीं किया गया है। लिंक ओपन होने के बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन की वेबसाइट से अपडेट लेते रहें। जेईई मेन 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा 27 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच आयोजित होगी। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!