Edited By Pardeep,Updated: 31 Jan, 2023 12:16 AM

जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में फायरिंग हुई। शनिवार देर रात की घटना जयपुर के मशहूर जीक्लब में हुई थी। मामला रंगदारी से जुड़ा है।
जयपुरः जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में फायरिंग हुई। शनिवार देर रात की घटना जयपुर के मशहूर जीक्लब में हुई थी। मामला रंगदारी से जुड़ा है।
वहीं अब इस मामले में जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटर को गिरफ्तार किया है। लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रितिक बॉक्सर ने फायरिंग की थी, जिसने हनुमानगढ़ में डॉक्टर पार्षद से रंगदारी मांगी थी। रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट डालकर जिम्मेदारी ली थी।
'याद रहे सबका नंबर आएगा'
जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली है। रितिक बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है, "राम-राम जयपुर। यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है यह मैंने ऋतिक बॉक्सर अनमोल विश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है। याद रहे सबका नंबर आएगा।" इसके बाद से पुलिस ने रितिक बॉक्सर की तलाश शुरू कर दी थी। रितिक के सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही थी।