Edited By Pardeep,Updated: 10 May, 2025 10:02 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम शनिवार शाम 5 बजे लागू हो गया। इसके बाद, राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में बाजार पुनः खुल गए तथा शुरू में जारी ब्लैकआउट को हटा लिया गया। हालांकि, देर शाम तक अधिकारियों ने सात जिलों में पुनः ब्लैकआउट आदेश लागू कर दिए।
नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम शनिवार शाम 5 बजे लागू हो गया। इसके बाद, राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में बाजार पुनः खुल गए तथा शुरू में जारी ब्लैकआउट को हटा लिया गया। हालांकि, देर शाम तक अधिकारियों ने सात जिलों में पुनः ब्लैकआउट आदेश लागू कर दिए। बाड़मेर में सायरन बजते रहे और श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया।
बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ में ब्लैकआउट बरकरार है। इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने राजस्थान की सीमा से लगे जिलों में हमले का प्रयास किया था, जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। इस बीच, सुबह आयोजित प्रेस वार्ता में विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ वायुसेना स्टेशन को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया।